संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वे और RSS मामले में राहुल गांधी को राहत, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Edited By vasudha,Updated: 04 Jul, 2019 01:33 PM

read the big news so far

आम बजट से ठीक एक दिन पहले सदन में पेश हुए आर्थिक सर्वे से लेकर आरएसएस मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली राहत तक , हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी...

नेशनल डेस्क: आम बजट से ठीक एक दिन पहले सदन में पेश हुए आर्थिक सर्वे से लेकर आरएसएस मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली राहत तक , हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें।   

संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वे, 2019-2020 में देश की GDP 7% रहने का अनुमान
देश की अर्थव्यवस्था की सेहत का आईना तथा चुनौतियों को रेखांकित करने वाली आर्थिक समीक्षा को गुरुवार संसद में पेश किया गया। समीक्षा मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने तैयार की है। राज्यसभा में आर्थिक सर्वे पेश करते हुए बताया गया कि 2019-2020 में देश की जीडीपी 7 फीसदी तक रह सकती है, इससे आगामी वित्त वर्ष के लिए नीतिगत फैसलों के संकेत भी मिले हैं।

RSS मानहानि मामला: राहुल गांधी को 15000 के बॉन्ड पर मुंबई कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
आरएसएस कार्यकर्त्ता के मानहानि मामले में मुंबई के शिवड़ी कोर्ट से राहुल गांधी को अग्रिम जमानत मिल गई है। कोर्ट से बाहर आकर राहुल ने कहा कि मैं निर्दोष हूं। राहुल को 15000 रुपए के मुचलके पर जमानत मिली है। एकनाथ गायकवाड़ ने राहुल गांधी के लिए बॉन्ड बेल भरी। राहुल गांधी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को ‘‘भाजपा-आरएसएस विचारधारा'' से कथित रूप से जोड़ा था।

जानिए, क्यों दुनियाभर में डाउन हुई था Facebook, Whatsapp और Instagram?
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी सेवाओं में आई दिक्कतों को दूर कर लिया है। दुनिया भर के कई हिस्सों में हजारों यूजर्स इससे प्रभावित हुए। देखते ही देखते ट्विटर पर #facebookdown के साथ शिकायत करने वालों की लाइन लग गई। 

केजरीवाल को झटका: 2015 के मारपीट मामले में AAP विधायक सोमदत्त को 6 महीने की सजा
दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोम दत्त को 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक व्यक्ति पर हमला करने के जुर्म में बृहस्पतिवार को छह माह कैद तथा दो लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। दत्त को यह सजा अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने सुनाई। इस मामले में दत्त को पिछले सप्ताह दोषी ठहराया गया था। 

INX मीडिया मामला: इंद्राणी मुखर्जी बनी सरकारी गवाह, पी चिदंबरम भी हैं इस केस में आरोपी
दिल्ली की एक विशेष अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम से जुड़े आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में इन्द्राणी मुखर्जी को सरकारी गवाह बनने की अनुमति बृहस्पतिवार को दे दी। विशेष जज अरुण भारद्वाज ने आईएनएक्स मीडिया मामले में अपनी मर्जी से सरकारी गवाह बनने को राजी हुई मुखर्जी को माफी दे दी।

जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुईं ममता बनर्जी और नुसरत जहां, इस्कॉन मंदिर में की पूजा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद नुसरत जहां राज्य में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुईं। ममता और नुसरत जहां ने इस्कॉन मंदिर में रथ यात्रा शुरू होने से पहले पूजा-अर्चना की। इसके बाद ममता और नुसरत जहां ने रथ को भी खींचा। ममता बनर्जी ने रथ यात्रा पर लोगों को बधाई देते हुए, जय जगन्नाथ कहा। आयोजकों ने नुसरत जहां को बतौर मुख्य अतिथि यहां आमंत्रित किया है। नुसरत जहां यहां अपने पति निखिल जैन के साथ पहुंचीं।

जापान में बारिश ने मचाई तबाही, 10 लाख लोग फंसे
जापान के दक्षिण पश्चिम में क्यूशू द्वीप समेत पूरे कागोशिमा प्रांत में हो रही मूसलाधार बारिश में फंसे लगभग 10 लाख लोगों को निकालने का आदेश दिया गया है। सार्वजनिक ब्राॅडकॉस्टर एनएचके ने बुधवार को यह जानकारी दी। कागोशिमा प्रांत दुर्गम क्षेत्रों में से एक है जिसकी राजधानी कागोशिमा है। जापान के मौसम विभाग ने क्यूशू में पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दी थी।

हांगकांग मुद्दे पर भिडे़ चीन-ब्रिटेन, जुबानी जंग तेज
हांगकांग को लेकर चीन और ब्रिटेन आमने सामने आ गए हैं।इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। चीन ने ब्रिटेन से साफ शबदों में कहा है कि वह हांगकांग मामले में और अधिक दखल देने से बचे तो वहीं ब्रिटेन ने चीन के राजदूत को तलब किया है। ब्रिटेन के उपनिवेश रहे हांगकांग में प्रदर्शनों के चलते लंदन और बीजिंग के बीच 22 साल पुराने ऐतिहासिक समझौते को लेकर भी तनाव फिर से पैदा हो गया है।

भारी उछाल के साथ खुला शेयर बाजार,  39,900 के पार पहुंचा सेंसेक्स
आर्थिक सर्वेक्षण से पहले निवेशकों के सतर्कता भरा रुख अपनाने से वीरवार को सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 103.37 अंक यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 39,942.62 अंक पर पहुंच गया।

विंडीज और अफगानिस्तान के बीच महामुकाबला, होगी कांटे की टक्कर
विश्वकप से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें गुरुवार को विश्वकप में अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट से विजयी विदाई लेना चाहेंगी। दोनों ही टीमें इस विश्वकप में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहीं और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अंक तालिका में वेस्टइंडीज के आठ मैचों में एक जीत, छह हार और एक रद्द परिणाम के साथ तीन अंक हैं जबकि अफगानिस्तान की टीम इस विश्वकप में एक भी मुकाबला जीतने में नाकाम रही है और उसके आठ मैचों में एक भी अंक नहीं है।

फोटो शेयर करते ही ट्रोल हुईं स्मृति ईरानी, यूजर्स बोले 'एपल की जगह सिंपल कम्प्यूटर यूज क्यों नहीं करतीं '!
केंद्रीय मंत्री और यूपी के अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी अक्सर सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। गुरुवार 4 जुलाई को भी टीवी एक्ट्रेस ने अपने ऑफिस की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'बेवजह अच्छे बनो, वजह से तो बहुत बने फिरते हैं'।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!