Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 Sep, 2025 08:50 PM

मुंबई से सटे पालघर जिले में मंगलवार सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जिले के लिए बुधवार को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूल और कॉलेजों में...
नेशनल डेस्क: मुंबई से सटे पालघर जिले में मंगलवार सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जिले के लिए बुधवार को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि बेहद ज़रूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।
प्रशासन ने कहा है कि लगातार बारिश से जलभराव और आवागमन में दिक्कतें बढ़ सकती हैं, इसलिए सुरक्षा को देखते हुए सभी को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।