Edited By Mansa Devi,Updated: 25 Jan, 2026 04:41 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी और युवाओं से 18 साल का होते ही मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की। श्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में मतदाताओं को 'लोकतंत्र की...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी और युवाओं से 18 साल का होते ही मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की। श्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में मतदाताओं को 'लोकतंत्र की आत्मा' बताते हुए कहा, 'आज‘मतदाता दिवस'पर मैं अपने युवा साथियों से फिर आग्रह करूंगा कि वे 18 साल का होने पर मतदाता के रूप में खुद को जरूर पंजीकृत करें। संविधान ने हर नागरिक से जिस कर्त्तव्य भावना के पालन की अपेक्षा रखी है इससे वह अपेक्षा भी पूरी होगी और देश का लोकतंत्र भी मजबूत होगा।'
उन्होंने लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले चुनावी प्रक्रिया से जुड़े लोगों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आमतौर पर जब कोई 18 साल का हो जाता है, मतदाता बन जाता है तो उसे जीवन का एक सामान्य पड़ाव समझा जाता है। लेकिन, दरअसल यह अवसर किसी भी भारतीय के जीवन का बहुत बड़ा क्षण होता है।
उन्होंने इसका जश्न मनाने की अपील की और कहा कि जिस प्रकार किसी के जन्मदिन पर उसे शुभकामनाएं दी जाती हैं, उसी प्रकार जब भी कोई युवा पहली बार मतदाता बने तो पूरा मोहल्ला, गांव या शहर एकजुट होकर उसका अभिनंदन करे और मिठाइयां बांटी जाएं। इससे लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।