Edited By Shubham Anand,Updated: 11 Dec, 2025 02:11 PM

कोलकाता के हॉस्पिटल रोड पर तेज रफ्तार फरारी अनियंत्रित होकर लैंप पोस्ट और पेड़ से टकरा गई, जिससे कार दो हिस्सों में टूट गई। हादसे में चार लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर है। घायल अमृत सिंह सैनी को कार चालक बताया जा रहा है। दो महिला PWD...
नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हॉस्पिटल रोड पर बुधवार देर रात एक लग्ज़री फरारी कार के बेकाबू होने से बड़ा हादसा हो गया। विक्टोरिया मेमोरियल के पीछे हुए इस भीषण दुर्घटना में कार पहले एक लैंप पोस्ट से टकराई और फिर सड़क किनारे मौजूद पेड़ से जाकर भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फरारी बीच से दो हिस्सों में टूट गई। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
घायलों में न्यू अलीपुर के 48 वर्षीय अमृत सिंह सैनी भी शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर कार चलाते हुए बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों और बचाव अभियान में लगे ट्रैफिक गार्ड अधिकारियों ने दावा किया कि सैनी का बेटा भी कार में मौजूद था, हालांकि पुलिस ने इस दावे की अभी पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि कार में मौजूद दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। अमृत सिंह सैनी को अलीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार उनका परिवार कार शोरूम व्यवसाय से जुड़ा है।
दुर्घटना में दो महिला कर्मचारी भी घायल
इस हादसे में 55 वर्षीय रशीदा बीबी भी गंभीर रूप से घायल हुईं, जो साउथ 24 परगना के रामगंगा की रहने वाली हैं और PWD में सफाई कर्मचारी के रूप में तैनात हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अत्यधिक तेज रफ्तार फरारी उनके पैरों के ऊपर से गुजर गई। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति नाजुक है, हालांकि पैर काटने की नौबत आने की संभावना कम दिखाई दे रही है। चश्मदीदों ने यह भी दावा किया कि रशीदा की एक और सहकर्मी घायल हुई है, लेकिन पुलिस ने इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
हादसे से पहले फरारी की तेज रफ्तार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरारी को दुर्घटना से पहले अलिपुर ज़ू और ज़ीरुत ब्रिज के पास अत्यधिक तेज रफ्तार में देखा गया था। इसके बाद कार एजेसी बोस रोड से मुड़कर हॉस्पिटल रोड की ओर बढ़ी, जहां चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। एक अधिकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार पहले लैंप पोस्ट से टकराई, जिसके बाद उछलकर विपरीत दिशा में मौजूद पेड़ से जा टकराई। इसी दौरान दो महिलाएं इसकी चपेट में आकर घायल हो गईं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि लैंप पोस्ट से टकराने से पहले कार मीडियन पर भी चढ़ गई थी। हालांकि घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज मौजूद न होने से पुलिस मुख्य रूप से अमृत सिंह सैनी के बयान पर निर्भर है।
कार कौन चला रहा था, पुलिस कर रही गहन जांच
दुर्घटना के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर हेस्टिंग्स पुलिस स्टेशन भेज दिया है। साथ ही यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि हादसे के समय कार चला कौन रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि कई तरह की थ्योरी सामने आ रही हैं, जिनमें यह संभावना भी शामिल है कि चालक कार में मौजूद दूसरे व्यक्ति को ड्राइविंग सिखा रहा था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना के समय फरारी में कौन-कौन मौजूद थे और वास्तव में ड्राइविंग सीट पर कौन था।