डर के साए में रोमांस! शांत माहौल, रात का अंधेरा और अचानक पानी में... सिर्फ एक इंच दूर थी मौत

Edited By Updated: 29 Jul, 2025 02:43 PM

romantic date turns deadly close call

इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। ये वीडियो एक कपल की रोमांटिक डेट का है, जो देखते ही देखते एक खौफनाक अनुभव में बदल जाती है। बताया जा रहा है कि यह घटना प्यूर्टो रिको (Puerto Rico)...

नेशनल डेस्क : इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। ये वीडियो एक कपल की रोमांटिक डेट का है, जो देखते ही देखते एक खौफनाक अनुभव में बदल जाती है। बताया जा रहा है कि यह घटना प्यूर्टो रिको (Puerto Rico) की है।

शांत माहौल, रात का अंधेरा... और अचानक मगरमच्छ

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल कयाक पर बैठकर नदी में रात के समय रोमांटिक डेट का आनंद ले रहा होता है। चारों ओर शांति होती है और माहौल बेहद सुकून भरा नजर आता है। तभी अचानक लड़की को पानी में कुछ हलचल महसूस होती है और वह घबरा जाती है। कुछ ही सेकंड में साफ हो जाता है कि वह हलचल किसी आम चीज की नहीं थी, बल्कि एक भीमकाय मगरमच्छ की थी जो उनके कयाक से महज एक इंच की दूरी पर आकर रुक गया था।

मगरमच्छ बना 'शांत मेहमान'

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि मगरमच्छ बिना कोई हमला किए बेहद शांति और खामोशी से कयाक के पास से गुजर गया। ऐसा लग रहा था मानो वह कपल की प्राइवेसी का सम्मान कर रहा हो। वीडियो के इस हिस्से को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स भी चौंक गए।

View this post on Instagram

A post shared by john edward ramos cedeño (@mr_campesin)

इंस्टाग्राम पर वायरल, लाखों लोगों ने देखा

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @mr_campesin नाम के अकाउंट से 15 जुलाई को शेयर किया गया था। अब तक इस पर 5.66 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं।

यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं: रोमांस से ज्यादा रोमांच

एक यूजर ने लिखा, 'इससे खौफनाक रोमांटिक डेट और क्या हो सकती है।' दूसरे ने कहा, 'कपल शायद जिंदगी भर इस डेट को नहीं भूलेगा।' एक अन्य यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा, 'लड़की तो इतने डर में थी कि चीख तक नहीं निकली।' वहीं एक मजाकिया कमेंट आया, 'लगता है मगरमच्छ आज डाइट पर था, इसलिए छोड़ दिया।'

वीडियो से सबक: रोमांस हो, लेकिन सावधानी के साथ

यह वीडियो न केवल रोमांचक है, बल्कि यह भी याद दिलाता है कि प्रकृति के बीच रोमांस करते समय सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है। जरा सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!