मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मनसे की मांग का समर्थन करती है RPI? जानें क्या बोले रामदास अठावले

Edited By rajesh kumar,Updated: 23 Apr, 2022 08:17 PM

rpi supports mns demand to remove loudspeakers from mosques

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग का आरपीआई (ए) समर्थन नहीं करती।

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग का आरपीआई (ए) समर्थन नहीं करती। ठाकरे ने दो अप्रैल को मुंबई में गुड़ी पड़वा रैली के दौरान मांग की थी कि तीन मई तक मस्जिदों से अजान देने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले लाउडस्पीकर हटा लिए जाएं वरना इसका जवाब ऊंची आवाज में हनुमान चालीसा बजाकर दिया जाएगा।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करने आए आठवले ने कहा, “हम हनुमान चालीसा बजाने के विरुद्ध नहीं हैं। हम मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की राज ठाकरे की मांग के खिलाफ हैं। इस मुद्दे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी धमकी नहीं देनी चाहिए। यह सब संविधान के विरुद्ध है।” उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिमों ने हमेशा एक दूसरे के त्योहार का सम्मान किया है और किसी को इस तरह की विभाजनकारी धमकी देकर माहौल खराब नहीं करना चाहिए। 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!