Samsung दे रहा फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर, जिनके भी मोबाइल में आ रही ग्रीन या पिंक लाइन की दिक्कत सितंबर तक करवा सकते हैं रिप्लेस

Edited By Rahul Rana,Updated: 17 Jun, 2025 06:48 PM

samsung offering free screen replacement

Samsung ने एक बार फिर अपने उन ग्राहकों को राहत दी है जिनके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर ग्रीन या पिंक लाइन दिख रही है। कंपनी ने फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम की डेडलाइन को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। पहले यह सुविधा जून 2025 तक के लिए बढ़ाई गई थी,...

नेशनल डेस्क : Samsung ने एक बार फिर अपने उन ग्राहकों को राहत दी है जिनके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर ग्रीन या पिंक लाइन दिख रही है। कंपनी ने फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम की डेडलाइन को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। पहले यह सुविधा जून 2025 तक के लिए बढ़ाई गई थी, लेकिन अब इसे लगभग साढ़े तीन महीने और बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि Samsung ने सबसे पहले 2023 में यह फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम शुरू किया था, ताकि स्क्रीन में लाइन की समस्या झेल रहे यूजर्स को मुफ्त में डिस्प्ले बदलवाने का मौका दिया जा सके। इस प्रोग्राम की डेडलाइन पहले अप्रैल 2025 तक तय की गई थी, फिर जून 2025 और अब इसे एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है, जिससे ज्यादा यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा सकें।


क्या है यह समस्या?

पिछले कुछ समय से सैमसंग स्मार्टफोन्स में स्क्रीन पर हरी या गुलाबी लाइनें दिखने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। यूजर्स की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, सैमसंग ने 2023 में यह फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट स्कीम शुरू की थी, जिसमें बिना किसी डिस्प्ले डैमेज के ग्रीन या पिंक लाइन दिखने पर स्क्रीन को एक बार फ्री में बदला जा सकता है।

30 सितंबर तक बढ़ी डेडलाइन


Samsung के अलावा वनप्लस और मोटोरोला के कई यूजर्स को भी ग्रीन लाइन वाली दिक्कत आई थी। वनप्लस भी अपने यूजर्स को फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रहा है। सैमसंग ने अपने फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम को 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स अब अपने सैमसंग के फोन की स्क्रीन को ग्रीन या पिंक लाइन आने पर 30 सितंबर तक फ्री में रिप्लेस करा सकते हैं। सैमसंग के फोन की स्क्रीन के लिए यूजर्स से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। हालांकि, कंपनी स्क्रीन बदलवाने वाले यूजर्स से केवल सर्विस चार्ज लेगी, जो बेहद मामूली है। हालांकि, यह सर्विस चार्ज कितना है, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। यह मॉडल-टू-मॉडल बदल सकता है यानी हर सीरीज और मॉडल के हिसाब से चार्ज वसूला जा सकता है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!