'बॉलीवुड फैला रहा लव जिहाद...' कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का गंभीर आरोप

Edited By Updated: 22 Nov, 2025 03:44 PM

sanatan board demand haridwar saints aniruddhacharya statement

हरिद्वार में आयोजित विश्व सनातन महापीठ कार्यक्रम में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड पर लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया और इसे रोकने की मांग की। उन्होंने शिक्षा प्रणाली में राम-भरत जैसे आदर्शों और वैदिक गणित को शामिल करने की जरूरत बताई। देवकीनंदन...

नेशनल डेस्क : मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। हरिद्वार के अमेरिकन आश्रम में आयोजित विश्व सनातन महापीठ के कार्यक्रम में उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में बॉलीवुड ‘लव जिहाद’ फैलाने का काम कर रहा है और इस पर रोक लगना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संतों ने सदैव सनातन धर्म की रक्षा की है और आगे भी करते रहेंगे।

शिक्षा प्रणाली पर रखे विचार
अनिरुद्धाचार्य ने भारत की शिक्षा व्यवस्था पर भी अपनी राय रखते हुए कहा कि सीबीएसई का पाठ्यक्रम सही दिशा में है, लेकिन अब समय आ गया है कि बच्चों को राम और भरत जैसे आदर्श चरित्रों के जीवन मूल्यों की शिक्षा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि देश में ऐसी शिक्षा का प्रसार होना चाहिए, जिसमें आधुनिक विज्ञान के साथ वैदिक गणित का भी समावेश हो।

‘सनातन बोर्ड’ के गठन की मांग
कार्यक्रम में मौजूद कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जैसे अन्य धर्मों में बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी जाती है, वैसे ही सनातन धर्म की सुरक्षा और प्रसार के लिए एक सनातन बोर्ड का गठन आवश्यक है। उन्होंने यह भी मांग की कि देश के सभी तीर्थ स्थलों को पूरी तरह मांस और मदिरा मुक्त घोषित किया जाए, जिसके लिए सरकार को सामूहिक रूप से निवेदन किया जाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि महाराज सहित अनेक संत और धर्माचार्य भी उपस्थित रहे। सभी संतों ने भारत की शिक्षा प्रणाली पर चर्चा करते हुए सनातन बोर्ड की मांग को दोहराया और हरिद्वार को मांस व मदिरा मुक्त करने की जोरदार मांग की।

विश्व सनातन महापीठ का निर्माण कार्य जारी
बाबा हठयोगी और रामविशाल दास महाराज देशभर के धर्माचार्यों और समाजसेवियों के सहयोग से हरिद्वार में विश्व सनातन महापीठ का निर्माण कर रहे हैं। इसके लिए करीब 100 एकड़ भूमि निर्धारित की गई है, जहां विश्व सनातन संसद, प्रमुख मंदिरों के प्रतिरूप, विश्वविद्यालय, चिकित्सालय और गौशाला जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर सनातन संस्कृति को मजबूत करना और सनातनियों को एक मंच पर एकजुट करना है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!