पुरी तट पर रेत कलाकार सुदर्शन ने अभिनेता धर्मेंद्र को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 12:14 AM

sand artist sudarshan pays emotional tribute to actor dharmendra

ओडिशा के प्रसिद्ध रेत कलाकार और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर सोमवार को दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र जी को एक अछ्वुत रेत कलाकृति के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पटनायक ने महान अभिनेता के प्रति राष्ट्र के गहरे...

नेशनल डेस्कः ओडिशा के प्रसिद्ध रेत कलाकार और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सुदर्शन पटनायक ने पुरी तट पर सोमवार को दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र जी को एक अछ्वुत रेत कलाकृति के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पटनायक ने महान अभिनेता के प्रति राष्ट्र के गहरे सम्मान एवं प्रशंसा को दर्शाती हुई कलाकृति के साथ एक भावपूर्ण संदेश भी उकेरा, 'धर्मेंद्र जी की आत्मा को शांति मिले, एक युग का अंत।' श्री पटनायक ने लगभग छह टन रेत का उपयोग करके पांच फुट लंबी रेत की मूर्ति बनाई, जिसमें धर्मेंद्र जी की गरिमापूर्ण और करिश्माई व्यक्तित्व को खूबसूरती के साथ उकेरा गया।

पटनायक के सैंड आर्ट इंस्टीट्यूट के छात्रों ने भी इस शानदार कलाकृति को बनाने में सहायता की। रेत कलाकार ने टिप्पणी किया कि बॉलीवुड के‘ही-मैन'धर्मेंद्र जी ने छह दशकों में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। वह अपने अभिनय, आकर्षक व्यक्तित्व और बहुमुखी प्रतिभा से सबके दिलों पर छा गये।

शोले, फूल और पत्थर तथा चुपके चुपके जैसी फिल्मों में उनके यादगार प्रदर्शनों ने एक अविस्मरणीय प्रभाव छोड़ा।‘कुत्ते, कमीने, मैं तेरा खून पी जाऊंगा!'और‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना!'जैसे संवाद पीढि़यों तक गूंजते रहेंगे।  पटनायक ने कहा, 'धर्मेंद्र जी सिर्फ एक अभिनेता नहीं हैं, वह लाखों लोगों के लिए एक भावना हैं। यह कलाकृति भारतीय सिनेमा में उनके बेजोड़ योगदान को विनम्र श्रद्धांजलि है।'

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!