DU के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने 100 छात्रों को प्रवेश पत्र देने से किया इनकार, जानिए क्या है मामला

Edited By Updated: 12 Dec, 2023 12:43 AM

shaheed bhagat singh college of du refused to give admit cards to 100 students

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने 40 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले लगभग 100 छात्रों को परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र देने से इनकार कर दिया है। कॉलेज की ओर से सोमवार को जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी गई। एक महीने में यह दूसरी बार है...

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने 40 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले लगभग 100 छात्रों को परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र देने से इनकार कर दिया है। कॉलेज की ओर से सोमवार को जारी एक नोटिस में यह जानकारी दी गई। एक महीने में यह दूसरी बार है जब कॉलेज ने कम उपस्थिति के कारण छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया है। 

नोटिस के मुताबिक, कॉलेज ने किसी भी सेमेस्टर में 40 फीसदी से कम उपस्थिति वाले बीए-प्रोग्राम और बीकॉम के छात्रों को परीक्षा का प्रवेश पत्र देने से इनकार कर दिया है। शहीद भगत सिंह कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार अत्री ने मीडिया को बताया कि कॉलेज शाम के बैच में कम उपस्थिति वाले छात्रों के लिए एक और अधिसूचना जारी करेगा। कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार अत्री ने कहा कि अधिसूचनाएं दिल्ली विश्वविद्यालय के मानदंडों के अनुसार जारी की जा रही हैं, जो छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम उपस्थिति मानदंड निर्धारित करती हैं। 

अत्री ने कहा, ‘‘कुछ छात्र कक्षाओं में भाग लेने में बहुत लापरवाही बरतते हैं। इनमें से कई छात्र प्रवेश लेते हैं...कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं या समानांतर रूप से एक अलग पाठ्यक्रम का अध्ययन करते हैं। हम खेल या सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल छात्रों के मामलों पर विश्वविद्यालय के मानदंडों के अनुसार विचार करेंगे।'' 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!