Edited By Mehak,Updated: 20 Dec, 2025 11:38 AM
देश में सोने और चांदी के दामों में हाल ही में गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत हफ्तेभर में 12,00 रुपये कम होकर 1,34,180 रुपये पर आ गई है, जबकि 100 ग्राम सोना 12,000 रुपये सस्ता हुआ है। चांदी का भाव भी 3,000 रुपये फिसलकर...
नेशनल डेस्क : देश में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद अब बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीते एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने के दाम में 10 ग्राम पर करीब 1,200 रुपये की गिरावट आई है, जबकि 100 ग्राम सोना लगभग 12,000 रुपये सस्ता हो गया है। हफ्ते की शुरुआत में सोने की कीमतें अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर थीं, लेकिन अब वे उस रिकॉर्ड से नीचे आ गई हैं।
फिलहाल बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव करीब 1,34,180 रुपये है। वहीं 22 कैरेट सोना 1,23,000 रुपये और 18 कैरेट सोना लगभग 1,00,630 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अगर 100 ग्राम की बात करें, तो 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 13,41,700 रुपये, 22 कैरेट की 12,29,000 रुपये और 18 कैरेट की कीमत लगभग 10,06,300 रुपये है।
बताया जा रहा है कि 19 दिसंबर को सोने के दामों में एक दिन में ही 6,600 रुपये तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। 15 दिसंबर को बने रिकॉर्ड हाई के मुकाबले अब कीमतों में साफ गिरावट आ चुकी है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना अपने शिखर स्तर 1,35,380 रुपये से करीब 1,200 रुपये नीचे है, जबकि 100 ग्राम सोना अपने लाइफटाइम हाई 13,53,800 रुपये से लगभग 12,000 रुपये टूट चुका है। हालांकि, पूरे दिसंबर महीने की बात करें तो अब तक सोने की कीमतों में करीब 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शॉर्ट टर्म में सोने की कीमतें सीमित दायरे में रह सकती हैं। एलकेपी एनालिस्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोना 1,31,500 रुपये से 1,34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में बना रह सकता है। ऐसे में क्रिसमस वीक के दौरान सोने के दाम नए रिकॉर्ड स्तर से दूर रह सकते हैं। बाजार जानकारों के अनुसार, आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय संकेतों और घरेलू मांग के आधार पर सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
चांदी के दाम भी फिसले
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल एक किलोग्राम चांदी का भाव करीब 2,09,000 रुपये है, जो 18 दिसंबर को बने ऑल टाइम हाई 2,11,000 रुपये से लगभग 3,000 रुपये कम है। 100 ग्राम चांदी की कीमत करीब 20,900 रुपये और 10 ग्राम की कीमत लगभग 2,090 रुपये है। हालांकि, दिसंबर महीने में चांदी ने सोने के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है और इस दौरान इसमें करीब 11 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
आज बड़े शहरों में सोने का भाव
दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे शहरों में आज 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 13,433 रुपये प्रति ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोना 12,315 रुपये और 18 कैरेट सोना करीब 10,079 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है।
मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे में 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 13,418 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि 22 और 18 कैरेट के दाम 12,300 रुपये और 10,064 रुपये हैं।
दक्षिण भारत के शहरों जैसे चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में आज 24 कैरेट सोने का भाव करीब 13,528 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया है। यहां 22 कैरेट सोना 12,400 रुपये और 18 कैरेट सोना करीब 10,345 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर है।