90 रुपए से शुरू हुआ सफर, 3 महीने में बना 8,623 करोड़ का साम्राज्य – कौन है ये नया भारतीय अरबपति?

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 08:56 AM

shrikant badwe  belrise industries 90 share generates 8 623 crore in 3 months

बेलराइज इंडस्ट्रीज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्रीकांत बडवे ने हाल ही में देश के अमीरतम उद्योगपतियों की सूची में अपनी जगह पक्की कर ली है। उनकी कंपनी के शेयर ने नई ऊंचाई छूते हुए 164.60 रुपए के रिकॉर्ड मूल्य को पार कर लिया है, जो मई में शुरुआती 90...

नेशनल डेस्क: बेलराइज इंडस्ट्रीज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्रीकांत बडवे ने हाल ही में देश के अमीरतम उद्योगपतियों की सूची में अपनी जगह पक्की कर ली है। उनकी कंपनी के शेयर ने नई ऊंचाई छूते हुए 164.60 रुपए के रिकॉर्ड मूल्य को पार कर लिया है, जो मई में शुरुआती 90 रुपए के मुकाबले करीब 82% की बढ़ोतरी दर्शाता है।

श्रीकांत बडवे के पास कंपनी में लगभग 59.56% हिस्सेदारी है, जो करीब 53 करोड़ शेयरों के बराबर है। इन शेयरों की कुल कीमत अब 8,623 करोड़ रुपए पहुंच गई है, जिससे उनकी व्यक्तिगत संपत्ति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और वे देश के सबसे धनवान उद्यमियों की कतार में शामिल हो गए हैं।

छोटे आरंभ से विशाल सफलता की ओर
श्रीकांत बडवे ने 1988 में मात्र तीन कर्मचारियों के साथ बेलराइज ग्रुप की नींव रखी थी। आज यह कंपनी भारत के प्रमुख ऑटोमोटिव पार्ट्स निर्माता समूहों में गिनी जाती है। बेलराइज के पास देश भर में 17 से अधिक फैक्ट्री यूनिट्स हैं, जहां 8,000 से ज्यादा लोग कार्यरत हैं। कंपनी का वार्षिक कारोबार 7,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुका है।

बेलराइज ऑटोमोटिव पार्ट्स के कई प्रकार बनाती है, जिनमें दोपहिया, तिपहिया, चारपहिया वाहन, कॉमर्शियल व्हीकल्स और घरेलू उपयोग के लिए पार्ट्स शामिल हैं। खास बात यह है कि दोपहिया वाहन के धातु घटकों के बाजार में कंपनी का 24% हिस्सा है, जिससे वह इस क्षेत्र की टॉप तीन कंपनियों में शुमार है।

उद्योग और समाज में श्रीकांत बडवे का प्रभाव
श्रीकांत बडवे सिर्फ एक सफल उद्योगपति ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र सरकार की आर्थिक सलाहकार परिषद के सक्रिय सदस्य भी हैं। इसके अलावा, वे 'मैग्नेटिक महाराष्ट्र' और 'मेक इन इंडिया' जैसी महत्वाकांक्षी पहलों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इन अभियानों के माध्यम से उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और गायक शंकर महादेवन जैसे बड़े नामों के साथ मिलकर राज्य एवं देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!