Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Dec, 2025 09:17 AM

राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में मंगलवार देर रात जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक स्लीपर बस और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत (Head-on Collision) हो गई जिसमें बस ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 28 यात्री घायल...
नेशनल डेस्क। राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में मंगलवार देर रात जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक स्लीपर बस और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत (Head-on Collision) हो गई जिसमें बस ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 28 यात्री घायल हो गए। घायलों में 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

देर रात हुआ हादसा, बस का अगला हिस्सा चकनाचूर
हादसा मंगलवार देर रात करीब 10:40 बजे फतेहपुर के पास हुआ। जानकारी के अनुसार स्लीपर बस बीकानेर की ओर से जयपुर जा रही थी जबकि ट्रक झुंझुनू से बीकानेर की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर (Completely Wrecked) हो गया। कई यात्री अपनी सीटों में ही फंस गए।

घटनास्थल पर चीख-पुकार, बचाव कार्य शुरू
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार (Screams and Cries) मच गई। हाईवे से गुज़र रहे अन्य वाहनों के रुकने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत (Difficult Effort) करनी पड़ी। घायलों को तुरंत फतेहपुर और सीकर के अस्पतालों में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों की कई टीमें इलाज में जुटी हैं।
बस ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत
हादसे में जान गंवाने वालों में बस ड्राइवर कमलेश और एक यात्री मयंक शामिल हैं। तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। गंभीर रूप से घायल होने के कारण अनंत, तुषार, राजेश, प्रवीण, रंजना, मुक्ता बेन, आशीष, निलेश समेत 15 यात्रियों को सीकर के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया मंजर
बस में सवार एक यात्री शीला बेन जिन्हें नाक में फ्रैक्चर हुआ है ने बताया कि वे खाटूश्यामजी जा रहे थे। उन्होंने कहा, ज़्यादातर सवारी सो चुकी थी। मैं अपने बेटे के साथ थी तभी अचानक एक ज़ोर का झटका लगा। दुर्घटना में घायल हुए अन्य 13 यात्रियों का इलाज फतेहपुर के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।