Edited By Mehak,Updated: 15 Dec, 2025 04:28 PM

पोस्ट ऑफिस की MIS (Monthly Income Scheme) योजना नौकरीपेशा और रिटायर्ड लोगों के लिए सुरक्षित मासिक आय का बेहतरीन विकल्प है। इसमें एकमुश्त निवेश के बाद हर महीने फिक्स राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होती है। न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये से शुरू होता है,...
नेशनल डेस्क : पोस्ट ऑफिस की MIS (Monthly Income Scheme) योजना उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो सुरक्षित और नियमित मासिक आय चाहते हैं। इस योजना में आपको बार-बार निवेश करने की जरूरत नहीं होती। एक बार निवेश करते ही आपके बैंक खाते में हर महीने फिक्स राशि सीधे ट्रांसफर होने लगती है। वर्तमान में इस योजना पर सालाना 7.4 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।
कैसे खोलें खाता और निवेश की लिमिट
MIS खाता खोलने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस का सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है। खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है। सिंगल अकाउंट में अधिकतम निवेश 9 लाख रुपये तक किया जा सकता है, जबकि जॉइंट अकाउंट में अधिकतम निवेश 15 लाख रुपये तक है। जॉइंट अकाउंट में 3 लोग शामिल हो सकते हैं।
मासिक आय और सुरक्षा
यदि आप सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं, तो पांच साल तक हर महीने आपके खाते में लगभग 5,550 रुपये फिक्स ब्याज के रूप में आएंगे। यह राशि आपकी नियमित मासिक आय का भरोसेमंद स्रोत बनती है।
मैच्योरिटी पर लाभ
MIS स्कीम की अवधि 5 साल की होती है। मैच्योरिटी पर न केवल आपका मासिक ब्याज मिलता है, बल्कि निवेश की मूल राशि भी सुरक्षित रहते हुए आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
MIS स्कीम क्यों है खास
यह योजना उन लोगों के लिए आदर्श है जो बिना जोखिम के सुरक्षित और नियमित आय चाहते हैं। खाता खुलवाने के तुरंत बाद मासिक आय शुरू हो जाती है और आप अपनी सुविधा अनुसार पैसे का उपयोग कर सकते हैं।