Silver Rate Today: चांदी के दामों में आया जबरदस्त उछाल, जानिए 12 नवंबर सभी शहरों के ताजा रेट

Edited By Updated: 12 Nov, 2025 12:08 PM

silver rate today silver prices have seen a huge jump  know the latest rates

देशभर में चांदी के दामों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। तीन दिनों में चांदी करीब 9,600 रुपये महंगी हुई है। बुधवार, 12 नवंबर को दिल्ली में चांदी का भाव ₹1,62,000 और चेन्नई में ₹1,73,000 प्रति किलो पहुंच गया। शादी के सीजन और औद्योगिक मांग बढ़ने...

नेशनल डेस्क :  चांदी के बाजार में एक बार फिर तेजी का दौर लौट आया है। पिछले तीन दिनों से लगातार चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार की तुलना में आज यानी बुधवार, 12 नवंबर 2025 को चांदी के दाम करीब ₹4,900 प्रति किलोग्राम तक बढ़ गए हैं। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में चांदी का भाव नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

तेजी का रुख बरकरार

पिछले कुछ हफ्तों से सुस्त चल रही चांदी की कीमतों में अब लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। बीते तीन दिनों में चांदी लगभग ₹9,600 प्रति किलो तक महंगी हो चुकी है।

  • मंगलवार को चांदी ₹4,700 प्रति किलो बढ़ी थी।
  • बुधवार को इसमें ₹4,900 प्रति किलो की और बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में चांदी ₹1,62,000 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है, जबकि चेन्नई में इसका भाव ₹1,73,000 प्रति किलो तक पहुंच गया है।

सभी शहरों के चांदी के ताजा रेट (बुधवार, 12 नवंबर 2025)

दिल्ली - ₹1,62,000 (1Kg) 
मुंबई - ₹1,62,000 (1Kg) 
अहमदाबाद - ₹1,62,000 (1Kg) 
कोलकाता - ₹1,62,000 (1Kg) 
लखनऊ - ₹1,62,000 (1Kg) 
जयपुर - ₹1,62,000 (1Kg) 
पटना - ₹1,62,000 (1Kg) 
बेंगलुरु - ₹1,62,000 (1Kg) 
भुवनेश्वर - ₹1,62,000 (1Kg) 
गुरुग्राम - ₹1,62,000 (1Kg) 
चेन्नई - ₹1,73,000 (1Kg) 
हैदराबाद - ₹1,73,000 (1Kg) 

दक्षिण भारत में चांदी के दाम उत्तर भारत की तुलना में अधिक हैं। चेन्नई और दिल्ली के रेट में करीब ₹11,000 प्रति किलो का अंतर देखा जा रहा है।

शादी के सीजन ने बढ़ाई मांग

शादी-ब्याह का सीजन शुरू होते ही बाजार में चांदी की मांग बढ़ने लगी है। ज्वेलरी और पूजा सामग्री के अलावा घरेलू गिफ्टिंग के लिए भी लोग चांदी की खरीदारी कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि नवंबर और दिसंबर में डिमांड और बढ़ने से दामों में और तेजी आ सकती है।

औद्योगिक उपयोग से भी बढ़ी मांग

सिर्फ गहनों में ही नहीं, बल्कि उद्योगों में भी चांदी की खपत तेजी से बढ़ रही है।

  • मोबाइल और कंप्यूटर चिप्स
  • सोलर पैनल
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
  • मूर्तियां और सजावटी सामान

इन सभी में चांदी का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है। इसी कारण बीते एक साल में चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है।

विशेषज्ञों की राय

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर डॉलर कमजोर होता है और क्रूड ऑयल के दाम स्थिर रहते हैं, तो आने वाले हफ्तों में चांदी ₹2 लाख प्रति किलो के स्तर को भी पार कर सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!