दुनिया के किसी भी कोने में 60 मिनट में पहुंचेगा सामान, स्पेस से होगी सिधी डिलीवरी

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 02:18 PM

space delivery goods will reach any corner of the world in 60 minutes

अमेरिकी कंपनी Inversion ने लॉजिस्टिक्स में क्रांति ला दी है। कंपनी ने दुनिया का पहला स्पेस डिलीवरी वाहन Arc बनाया है, जो अंतरिक्ष के रास्ते दुनिया के किसी भी कोने में सिर्फ 60 मिनट में सामान पहुंचा सकता है। यह ऑटोनोमस और रीयूजेबल है, एक बार में 227...

नेशनल डेस्क : आजकल क्विक कॉमर्स कंपनियां तेज डिलीवरी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। कुछ कंपनियां 10–15 मिनट में घर तक सामान पहुंचाती हैं, तो कुछ एक से दो दिन में शहर से शहर डिलीवरी करती हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय पार्सल में 5 से 15 दिन का समय लगता है। लेकिन अब अमेरिका की कंपनी Inversion ने लॉजिस्टिक्स की दुनिया में क्रांति ला दी है।

स्पेस डिलीवरी वीइकल – Arc

Inversion ने दुनिया का पहला स्पेस डिलीवरी वाहन बनाया है, जिसका नाम Arc है। यह एक Re-Entry Vehicle है, यानी यह अंतरिक्ष में जाकर वापस पृथ्वी पर लौट सकता है। Arc वीइकल 8 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा है और एक बार में 227 किलोग्राम तक सामान ले जा सकता है।

वीइकल धरती से 1000 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में जाएगा और वहां से डिलीवरी पॉइंट पर उड़ान भरकर सामान पहुंचाएगा। डिलीवरी के बाद Arc वायुमंडल में प्रवेश करके पैराशूट की मदद से सुरक्षित लैंडिंग करेगा। इसकी उड़ान की गति 25 हजार किलोमीटर प्रति घंटे है।

यह भी पढ़ें - अरविंद केजरीवाल को केंद्र सरकार से मिला सरकारी बंगला, जानें कहां है उनका नया आवास

स्पेस डिलीवरी का उपयोग

एक्सपर्ट्स के अनुसार, स्पेस डिलीवरी वीइकल का इस्तेमाल सामान्य डिलीवरी के अलावा युद्ध या आपातकालीन परिस्थितियों में भी किया जा सकता है। Arc वीइकल अंतरिक्ष में 5 साल तक रुक सकता है, जिससे इसे युद्ध या विशेष मिशनों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऑटोनोमस और रीयूजेबल

कंपनी का दावा है कि Arc ऑटोनोमस स्पेसक्राफ्ट है और इसे रीयूज़ किया जा सकता है, यानी एक बार इस्तेमाल करने के बाद इसे फिर से डिलीवरी के लिए तैयार किया जा सकता है। कंपनी ने अभी कीमत और सर्विस की शुरुआत की तारीख का खुलासा नहीं किया है। Inversion की इस तकनीक से लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी की दुनिया में एक नई क्रांति आने वाली है, जहां अंतरिक्ष के रास्ते सामान को सिर्फ 60 मिनट में दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें - इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को 60 साल से पहले ब्रेन स्ट्रोक का सबसे ज्यादा खतरा रहता है, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!