Baba Vanga Predictions 2026: बाबा वेंगा की 2026 की इन डरावनी भविष्यवाणियों ने दुनिया में मचाया हड़कंप, जानें क्या होगा 2026 में?

Edited By Updated: 02 Dec, 2025 09:05 AM

baba vanga s predictions create a stir on the internet

दुनिया में रहस्य और अनसुलझी कहानियां कभी खत्म नहीं होतीं और इन दिनों बाल्कन की नास्त्रेदमस कही जाने वाली दिवंगत बाबा वेंगा की वर्ष 2026 की भविष्यवाणियों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। इन भविष्यवाणियों को लेकर लोग तीसरे विश्व युद्ध, एलियन से...

Baba Vanga Predictions 2026: दुनिया में रहस्य और अनसुलझी कहानियां कभी खत्म नहीं होतीं और इन दिनों बाल्कन की नास्त्रेदमस कही जाने वाली दिवंगत बाबा वेंगा की वर्ष 2026 की भविष्यवाणियों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। इन भविष्यवाणियों को लेकर लोग तीसरे विश्व युद्ध, एलियन से मुलाकात और AI के शासन जैसी कई डरावनी और सनसनीखेज़ बातें कर रहे हैं। जैसे ही इन अनुमानों की नई लहर इंटरनेट पर आती है बाबा वेंगा (असली नाम: वंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा) का नाम फिर से सुर्खियों में आ जाता है। उनके समर्थक दावा करते हैं कि उन्होंने प्रिंसेस डायना और इंदिरा गांधी जैसी बड़ी हस्तियों की मृत्यु की सटीक भविष्यवाणी की थी।

PunjabKesari

 

कौन थीं Baba Vanga?

बाबा वेंगा का जन्म 1911 में नॉर्थ मैसेडोनिया के स्ट्रुमिका में हुआ था। उनका मानना ​​था कि जब वह केवल बारह साल की थीं तब एक तूफान में अपनी आँखों की रोशनी खोने के बाद उनमें दिव्यदृष्टि (Divine Vision) जागृत हुई। 70 और 80 के दशक में वह अपनी भविष्यवाणियों के लिए इतनी प्रसिद्ध हुईं कि लोग घरेलू समस्याओं से लेकर अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक मसलों तक पर उनसे राय लेने के लिए लाइन लगाते थे। 1996 में 85 वर्ष की आयु में निधन के बावजूद उनके अनुयायी मानते हैं कि उन्होंने अपनी मृत्यु के बाद वर्ष 5079 तक की घटनाओं का अनुमान लगा लिया था।

 

2026 के लिए सबसे चर्चित और डरावनी भविष्यवाणियां

हालांकि इन भविष्यवाणियों का कोई ठोस और आधिकारिक सबूत उपलब्ध नहीं है ये इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं:

  1. एक बड़ी International fight:

    • कई कहानियों में यह दावा किया गया है कि वेंगा ने 2026 में एक बड़े वैश्विक संघर्ष (Global Conflict) की बात कही थी जो कई महाद्वीपों तक फैल सकता है। डिटेल स्पष्ट नहीं हैं लेकिन लोग इसे तीसरे विश्व युद्ध से जोड़कर देखते हैं।

  2. AI का बढ़ता दबदबा:

    • एक और चर्चा है कि 2026 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दबदबा काफी बढ़ जाएगा। यह भविष्यवाणी बताती है कि AI इंसानों की जगह फैसले लेने लगेगा जिससे उद्योग और रोज़मर्रा की ज़िंदगी पूरी तरह बदल जाएगी।

  3. एलियन से मुलाकात:

    • इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा शोर एलियन जीवन (Alien Contact) से संपर्क की भविष्यवाणी को लेकर है। इस चर्चा को नवंबर में पृथ्वी के पास से गुजरने वाले एक बड़े स्पेसक्राफ्ट (3I/ATLAS) से भी जोड़ा जा रहा है हालांकि वेंगा के किसी पक्के बयान का प्रमाण नहीं है।

  4. रूस से एक शक्तिशाली नेता का उदय:

    • कुछ रिपोर्टों के अनुसार 2026 में रूस से एक शक्तिशाली मास्टर या विश्व नेता उभरेगा जो वैश्विक राजनीति को प्रभावित करेगा।

  5. जलवायु में भारी उथल-पुथल:

    • वेंगा ने 2026 में भयंकर जलवायु परिवर्तन (Climate Change) की चेतावनी दी थी जिसमें सूखा, बाढ़ और खराब मौसम से इकोसिस्टम के हिल जाने की बात कही गई है।

  6. Asia की बढ़ती ताकत:
    • एक अनुमान यह भी है कि 2026 में वैश्विक शक्ति का केंद्र एशिया या चीन की ओर स्थानांतरित (Shift) हो सकता है।

PunjabKesari

 

कुल मिलाकर बाबा वेंगा की 2026 की भविष्यवाणियां डर, रहस्य और अटकलों से भरी हैं। सच क्या है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!