Tatkal Ticket Booking: ऐसे बुक करें ऑनलाइन तत्काल टिकट, तुरंत मिलेगी कन्फर्म सीट!

Edited By Updated: 11 Oct, 2025 04:12 PM

tatkal ticket tatkal ticket booking tips tatkal confirmed seat

त्योहारी मौसम नज़दीक है और हर प्रवासी के दिल में गांव की मिट्टी की खुशबू बसने लगी है। दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्वों के लिए घर लौटने की तैयारी तेज़ हो गई है। लेकिन भारतीय रेलवे की साइट खोलते ही जब “WL” यानी वेटिंग लिस्ट का सामना होता है, तो सफर से...

नेशनल डेस्क: त्योहारी मौसम नज़दीक है और हर प्रवासी के दिल में गांव की मिट्टी की खुशबू बसने लगी है। दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्वों के लिए घर लौटने की तैयारी तेज़ हो गई है। लेकिन भारतीय रेलवे की साइट खोलते ही जब “WL” यानी वेटिंग लिस्ट का सामना होता है, तो सफर से पहले ही माथा ठनक जाता है।इसीलिए जो लोग आख़िरी समय में टिकट बुक करना चाहते हैं, उनके लिए "तत्काल टिकट" एकमात्र सहारा बनता है। लेकिन त्योहारों के वक्त इसमें भी कन्फर्म सीट पाना किसी लॉटरी जीतने से कम नहीं होता। ऐसे में आपको चाहिए एक स्मार्ट प्लान और कुछ आज़माए हुए टिप्स, जो यहां दिए जा रहे हैं।

तत्काल बुकिंग में सफलता के लिए ज़रूरी रणनीति
आधार लिंकिंग है अब जरूरी
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट को आधार से जोड़ना ज़रूरी हो गया है। बिना आधार वेरिफिकेशन, टिकट बुकिंग में बाधा आ सकती है।

'मास्टर लिस्ट' तैयार रखें
यात्रा से पहले ही अपनी पैसेंजर डिटेल्स IRCTC में सेव कर लें। इससे बुकिंग के समय बार-बार नाम, उम्र, लिंग भरने में समय नहीं बर्बाद होगा और आप सेकंड्स में आगे बढ़ पाएंगे।

पेमेंट में न हो देरी – इस्तेमाल करें IRCTC eWallet
क्रेडिट/डेबिट कार्ड या UPI की जगह IRCTC का eWallet इस्तेमाल करें। इसमें ट्रांजैक्शन तुरंत होता है और भुगतान में किसी इंटरनेट स्लो स्पीड का असर नहीं पड़ता। लेकिन ध्यान रहे – eWallet को पहले से फंड करें।

समय से पहले रहें तैयार
एसी कोच के तत्काल टिकट सुबह 10 बजे और नॉन-एसी के 11 बजे खुलते हैं। आप 5 मिनट पहले ही IRCTC पर लॉग-इन कर तैयार बैठ जाएं, ताकि सत्र टाइमआउट जैसी परेशानियों से बचा जा सके।

 हर सेकेंड की कीमत होती है!
तत्काल टिकट की बुकिंग पूरी तरह समय पर निर्भर करती है। बटन एक सेकेंड भी देर से दबा, तो सीट किसी और के नाम हो जाती है। इसलिए हर क्लिक पहले से सोच-समझकर करें और बुकिंग प्रोसेस को दिमाग में एक बार प्रैक्टिस भी कर लें।

अंतिम टिप: सही ट्रेन चुनें, विकल्प खुले रखें
हो सके तो सिर्फ एक ट्रेन पर निर्भर न रहें। अलग-अलग विकल्पों को चेक करें और जरूरत पड़ने पर किसी नज़दीकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की योजना बनाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!