Edited By Mansa Devi,Updated: 30 Aug, 2025 11:58 AM

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Telegram को अक्सर उसकी प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह ऐप दुनिया के छह देशों में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। WhatsApp को टक्कर देने वाला यह प्लेटफॉर्म कई बार राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी...
नेशनल डेस्क: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Telegram को अक्सर उसकी प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह ऐप दुनिया के 3 देशों में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। WhatsApp को टक्कर देने वाला यह प्लेटफॉर्म कई बार राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी विवादों में फंसा रहा है, जिसके कारण कई सरकारों ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Telegram क्यों है विवादों में?
भले ही Telegram एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसी सुविधाएं देता हो, लेकिन इसका इस्तेमाल अक्सर राजनीतिक कार्यकर्ताओं, असंतुष्ट समूहों और यहाँ तक कि चरमपंथी संगठनों द्वारा भी किया जाता है। यही वजह है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए इन देशों ने Telegram पर प्रतिबंध लगा दिया।
इन 3 देशों में बैन है Telegram:
➤ चीन: मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और विरोध प्रदर्शनों में इसके इस्तेमाल के कारण चीन ने 2015 से ही इस पर प्रतिबंध लगा रखा है।
➤ ईरान: 2018 में, ईरान में भी Telegram को बैन कर दिया गया था। वहाँ की सरकार का कहना था कि इसका इस्तेमाल विरोध प्रदर्शनों और "गलत तरह के कंटेंट" के लिए किया जा रहा था।
➤ पाकिस्तान: पाकिस्तान में सुरक्षा चिंताओं और स्थानीय नियमों का पालन न करने के कारण Telegram पर बैन है।