राजस्थान के राज्यपाल अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर उदयपुर पहुंचे

Edited By Updated: 25 Nov, 2021 02:33 PM

the governor of rajasthan reached udaipur on his two day visit

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार सुबह राजकीय विमान से दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे। उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी हिंगलाज दान, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक...

नेशनल डेस्क: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार सुबह राजकीय विमान से दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे। उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी हिंगलाज दान, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी ने श्री मिश्र की अगवानी की। हवाई अड्डे पर श्री मिश्र को गाडर् ऑफ ऑनर दिया गया। यहां पर बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, प्रबुद्धजन मौजूद थे। श्री मिश्र ने हवाई अड्डे पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा लगाई गई फड़ पेंटिंग प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए राज्यपाल को अवगत कराया कि इस प्रदर्शनी की पेंटिंग्स कोविड काल में केन्द्र में कलाकारों के लिए आयोजित विशेष केंप में तैयार की गई है और इसके माध्यम से केन्द्र ने परंपरागत फड़ पेंटिंग्स और इनके कलाकारों को संबल प्रदान करने का प्रयास किया है। राज्यपाल ने इन पेंटिंग्स के सौंदर्य की सराहना भी की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!