अमेरिका की चीन को सीधी चुनौतीः ताइवान को युद्ध के लिए कर रहा तैयार ! अरबों डॉलर के हथियार देने का ऐलान

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 11:26 AM

us approves largest arms sale to taiwan

अमेरिका ने ताइवान को 10 अरब डॉलर से अधिक के हथियार बेचने की घोषणा की है, जिसमें HIMARS, मिसाइलें, होवित्जर और ड्रोन शामिल हैं। यह कदम चीन को नाराज कर सकता है और ताइवान स्ट्रेट में सैन्य तनाव को और बढ़ा सकता है।

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने ताइवान को 10 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के हथियारों की बिक्री के एक विशाल पैकेज की घोषणा की है, जिसमें मध्यम दूरी की मिसाइलें, होवित्जर तोपें और ड्रोन शामिल हैं। अमेरिका का यह कदम चीन को नाराज कर सकता है। अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार देर रात इन हथियार सौदों की घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित संबोधन के दौरान की। अपने भाषण में ट्रंप ने विदेश नीति के मुद्दों का बहुत कम उल्लेख किया और चीन के साथ व्यापार या अन्य मसलों पर कोई बात नहीं की।

ये भी पढ़ेंः-पुतिन की यूक्रेन को खुली धमकी: शांति वार्ता फेल हुई तो युद्ध बढ़ाएगा रूस ! फिर ‘ऐतिहासिक ज़मीन’ लेकर रहेंगे
 

इन आठ हथियार बिक्री समझौतों में 82 उच्च गतिशीलता वाली तोपखाना रॉकेट प्रणाली (हिमार्स) और 420 सैन्य सामरिक मिसाइल प्रणाली शामिल हैं। ये वही प्रणालियां हैं जैसी पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के दौरान अमेरिका ने रूस के खिलाफ आत्मरक्षा के लिए यूक्रेन को प्रदान की थीं। इनकी कुल कीमत चार अरब डॉलर से अधिक बताई गई है। इसके अलावा इस पैकेज में 60 स्वचालित होवित्जर प्रणालियां और उनसे जुड़े उपकरण भी शामिल हैं, जिनकी कीमत भी चार अरब डॉलर से अधिक है।

ये भी पढ़ेंः-अंतरिक्ष में भी मस्क का वर्चस्व: Starlink ने रचा नया इतिहास, यूज़र्स का आंकड़ा  8.6 मिलियन के पार

साथ ही ड्रोन की बिक्री लगभग एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य की बताई गई है। अन्य सौदों में एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य का सैन्य सॉफ्टवेयर, 70 करोड़ डॉलर से अधिक के जैवेलिन और टीओडब्ल्यू मिसाइल, 9.6 करोड़ डॉलर के हेलीकॉप्टर के पुर्जे और हार्पून मिसाइलों के लिए 9.1 करोड़ डॉलर की नवीनीकरण किट शामिल हैं।  

ये भी पढ़ेंः-AI ‘स्मार्ट खिलौने’ बने खतरा ! बच्चों को सिखा रहे सेक्स और कम्युनिज़्म, चीन के कनेक्शन से बढ़ी टेंशन
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!