Instagram पर अश्लील वीडियो पोस्ट की तो हो सकती है जेल, जानिए कितनी मिलती है सजा और क्या कहता है कानून?

Edited By Updated: 26 Jul, 2025 09:34 AM

the noose is tightening on those who post obscene content on instagram

आज के दौर में सोशल मीडिया की पहुंच और प्रभाव अभूतपूर्व है। लोग अपने दिन का एक बड़ा हिस्सा स्क्रॉलिंग और कंटेंट देखने या बनाने में बिताते हैं। इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म फोटो और वीडियो शेयर करने का सबसे आसान जरिया बन चुके हैं जहां हर कोई रील्स और...

नेशनल डेस्क। आज के दौर में सोशल मीडिया की पहुंच और प्रभाव अभूतपूर्व है। लोग अपने दिन का एक बड़ा हिस्सा स्क्रॉलिंग और कंटेंट देखने या बनाने में बिताते हैं। इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म फोटो और वीडियो शेयर करने का सबसे आसान जरिया बन चुके हैं जहां हर कोई रील्स और पोस्ट के जरिए खुद को अभिव्यक्त कर रहा है लेकिन सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में कुछ लोग कंटेंट बनाते वक्त सारी हदें पार कर देते हैं जिससे इंटरनेट पर अश्लील या बेहूदा सामग्री की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि भारत में इंटरनेट पर ऐसी हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त कानून हैं।

PunjabKesari

आईटी एक्ट 2000: ऑनलाइन अश्लीलता पर सीधा प्रहार

भारत में ऑनलाइन अश्लील कंटेंट पोस्ट करने वालों पर लगाम लगाने के लिए आईटी एक्ट 2000 (Information Technology Act, 2000) की धारा 67 एक महत्वपूर्ण प्रावधान है। इस धारा के मुताबिक:

➤ अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन किसी भी तरह का अश्लील कंटेंट डालता है तो उसे अपराध माना जाता है।

➤ पहली बार पकड़े जाने पर तीन साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है।

➤ अगर व्यक्ति दोबारा यही गलती करता है तो सजा पांच साल तक बढ़ सकती है।

PunjabKesari

भारतीय न्याय संहिता 2023: सार्वजनिक और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता

आईटी एक्ट के अलावा भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 354 और 356 भी ऐसे मामलों में लागू हो सकती है जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने वाले अपराधों को कवर करती हैं:

यह भी पढ़ें: PM मोदी फिर बने दुनिया के नंबर 1 नेता, पीछे छूटे ट्रंप Donald Trump और मैक्रों

धारा 354: यह उन मामलों में लागू होती है जब कोई व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अश्लील कंटेंट बेचता, बांटता या दिखाता है। इसके तहत दो साल तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

धारा 356: यह उन मामलों में लागू होती है जहां कोई व्यक्ति सार्वजनिक या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लील हरकत करता है या ऐसी कोई सामग्री पोस्ट करता है जो किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाती है। सोशल मीडिया को अब पब्लिक प्लेटफॉर्म माना जाता है इसलिए इन धाराओं का सीधा इस्तेमाल इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई आपत्तिजनक चीजों पर भी किया जा सकता है।

PunjabKesari

प्लेटफॉर्म की कार्रवाई और पुलिस का शिकंजा

केवल कानूनी कार्रवाई ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म भी अपनी पॉलिसी के मुताबिक ऐसे अकाउंट्स पर सख्त एक्शन लेते हैं। वे ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक या डिलीट कर सकते हैं। कई बार ऐसे यूजर्स को प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया जाता है और उनकी डिटेल्स पुलिस को भी दी जाती हैं। इसका मतलब यह है कि अगर कोई यूजर अपना आपत्तिजनक अकाउंट डिलीट भी कर देता है तब भी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

इसलिए सोशल मीडिया पर कंटेंट पोस्ट करते समय बेहद सतर्क रहना और कानून का पालन करना महत्वपूर्ण है। सस्ती लोकप्रियता के लिए उठाया गया कोई भी गलत कदम आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!