करोड़ों में है इस चाय की कीमत,आम आदमी के बस की बात नहीं है इसे खरीदना, जानिए ऐसा क्या है इसमें

Edited By Updated: 29 Jul, 2025 12:09 PM

the price of this tea is in crores know what is there in it

भारत में चाय सिर्फ एक पेय नहीं, ब्लकि हर घर का एक अहम हिस्सा है। हर घर में हर किसी की अपना पसंदीदा चाय का ब्रांड का होता है। एक कप गर्म चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।

नेशनल डेस्क: भारत में चाय सिर्फ एक पेय नहीं, ब्लकि हर घर का एक अहम हिस्सा है। हर घर में हर किसी की अपना पसंदीदा चाय का ब्रांड का होता है। एक कप गर्म चाय दिन भर की थकान मिटा देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसी चाय भी हैं जिनकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे? इनकी कीमत इतनी ज़्यादा है कि आप एक लग्जरी गाड़ी या अपार्टमेंट भी खरीद सकते हैं! आज हम आपको दुनिया की 5 सबसे महंगी चाय के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमतें आपके होश उड़ा देंगी.

1. दा-होंग-पाओ-टी

सबसे पहले नंबर पर आती है Da-Hong Pao Tea, जिसे चीन के फ़ुज़ियान प्रांत में वूई पहाड़ों में उगाया जाता है। यह चाय इतनी महंगी है कि इसे खरीदना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं। इसकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे – यह लगभग 9 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम है! जी हां, इतनी कीमत में तो आप एक शानदार लग्जरी फ्लैट या एक महंगी गाड़ी खरीद सकते हैं। इस चाय की खासियत की बात करें तो, इसमें कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने के औषधीय गुण बताए जाते हैं, यही वजह है कि यह दुनिया की सबसे महंगी चाय मानी जाती है।

PunjabKesari

2. पांडा डंग टी: पांडा के गोबर से बनी अनोखी चाय

दूसरे नंबर पर है पांडा डंग टी (Panda Dung Tea), यह भी चीन में ही पाई जाती है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, इस चाय को पांडा के गोबर से बनी खाद का उपयोग करके उगाया जाता है, इसीलिए इसका नाम ऐसा पड़ा है। इसकी कीमत भी कुछ कम नहीं है, यह लगभग 57 लाख रुपये प्रति किलोग्राम बिकती है। इस चाय में भरपूर मात्रा में हाई एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य स्वास्थ्य लाभ होते हैं, जिनके कारण यह इतनी महंगी है।

3. यलो गोल्ड बड्स टी: 

तीसरे नंबर पर सिंगापुर की यलो गोल्ड बड्स टी (Yellow Gold Buds Tea) है। यह चाय अपनी ख़ासियत के लिए जानी जाती है। इसकी पत्तियों पर 24 कैरेट सोने की परत (गोल्ड फ्लेक्स) का छिड़काव किया जाता है। इसे साल में सिर्फ एक बार ही तोड़ा जाता है और सबसे खास बात यह है कि इसकी पत्तियों को काटने के लिए सोने की कैंची का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है, जो इसे दुनिया की महंगी चायों में शुमार करती है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने आतंकी हमले के अनाथ बच्चों को गोद लिया, शिक्षा का पूरा खर्च उठाएंगे

4. तैगुआनइन टी: 

चौथे नंबर पर आती है Tieguanyin Tea, जिसका नाम एक बौद्ध गुरु तैगुआनइन के नाम पर रखा गया है। यह चाय भी चीन से आती है और इसकी कीमत लगभग 2.3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है। यह चाय ब्लैक टी और ग्रीन टी के मिश्रण से बनती है, जो इसे एक अनोखा स्वाद और सुगंध देती है।

5. पीजी टिप्स डायमंड टी बैग: 

पांचवें नंबर पर ब्रिटिश कंपनी पीजी टिप्स का PG Tips Diamond Tea Bag है। इसे खास तौर पर कंपनी के 75वें जन्मदिन के मौके पर बनाया गया था। यह कोई साधारण टी बैग नहीं है। इसमें 280 हीरे जड़े होते हैं और इसे बनाने में पूरे 3 महीने का समय लगता है। इसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है, जो इसे दुनिया के सबसे महंगे टी बैग्स में से एक बनाती है। यह चाय के शौकीनों के लिए एक लग्जरी अनुभव प्रदान करती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!