25 साल बाद 1 करोड़ की कीमत रह जाएगी बस इतनी... असल वैल्यू जानकर उड़ जाएंगे होश

Edited By Updated: 11 Dec, 2025 01:31 PM

after 25 years the value of 1 crore will be reduced to just this much

आज के 1 करोड़ रुपए की वैल्यू महंगाई (इन्फ्लेशन) के कारण भविष्य में घट जाएगी। भारत में औसतन 6% महंगाई मानने पर 2040 में आज के 1 करोड़ की असली खरीद शक्ति लगभग 40–45 लाख रुपए के बराबर रह जाएगी। इसका मतलब है कि वही सामान खरीदने के लिए 2.39 करोड़ रुपये...

नेशनल डेस्क :  आज हर किसी की चिंता अपने भविष्य की वित्तीय सुरक्षा को लेकर रहती है। चाहे घर खरीदना हो, बच्चों की पढ़ाई या बेटी की शादी हो लोग पाई-पाई जोड़कर भविष्य के लिए बचत करते हैं। आम सोच यह होती है कि 20-30 साल तक 1 करोड़ रुपये जुटाकर अपनी जरूरतें आराम से पूरी की जा सकती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि महंगाई (Inflation) की वजह से 25 साल बाद आज के 1 करोड़ रुपए की वैल्यू काफी घट जाएगी?

महंगाई से पैसे की असली वैल्यू घटती है

हर साल रोजमर्रा की चीजों और सेवाओं के दाम बढ़ते हैं,चाहे वह खाना-पीना, घर, गाड़ी या दवाइयां हों। जब दाम बढ़ते हैं, तो उतने ही पैसों में कम सामान खरीदा जा सकता है। इसे ही महंगाई कहते हैं। भारत में पिछले कई सालों से महंगाई दर लगभग 5%–7% के बीच रही है। अगर औसत 6% महंगाई मान लें, तो आज के 1 करोड़ रुपये की 2040 में असली वैल्यू करीब 40–45 लाख रुपये के बराबर रह जाएगी। इसका मतलब: 2040 में आज 1 करोड़ में जो सामान खरीदा जा सकता है, वही सामान खरीदने के लिए आपको 2.39 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। रुपए घटेंगे नहीं, लेकिन उनकी खरीदने की शक्ति कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें - सिर्फ इन किसानों को ही मिलेगी PM Kisan Yojana की 22वीं किस्त

महंगाई दर और रुपए की वैल्यू

इन्फ्लेशन यानी महंगाई दर का मतलब है कि रोजमर्रा की चीजों और सेवाओं के दाम बढ़ते हैं। जब दाम बढ़ते हैं, तो रुपये की खरीदने की ताकत (purchasing power) कम हो जाती है। अधिकतर लोग अपनी बचत बैंक में रखते हैं ताकि ब्याज मिले, लेकिन अक्सर बैंक का ब्याज महंगाई के असर को पूरा कवर नहीं कर पाता। निवेश के रिटर्न और महंगाई का असर सीधे जुड़े हैं।

निवेश के जरिए महंगाई को मात दें

भविष्य में पैसे की असली वैल्यू बनाए रखने के लिए सही निवेश बहुत जरूरी है। अलग-अलग निवेश विकल्पों पर मिलने वाला रिटर्न महंगाई को मात दे सकता है। स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड में निवेश से लंबे समय में महंगाई से बेहतर रिटर्न मिल सकते हैं। हालांकि, इनमें रिस्क भी होता है। इसलिए निवेश को अलग-अलग विकल्पों में बांटना और लंबी अवधि पर सोचकर निवेश करना जरूरी है।

महंगाई से निपटने की ऐसे करें तैयारी

महंगाई हमेशा इकोनॉमी का हिस्सा रहेगी। सरकार इसे कंट्रोल करने की कोशिश करती है, लेकिन इसका पूरा असर नियंत्रण में नहीं रहता। इसलिए व्यक्ति को खुद पहले से योजना बनाकर निवेश करना चाहिए।

कुछ सुझाव:

  • लंबी अवधि के लिए स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड में निवेश करें।
  • बचत को केवल बैंक पर न छोड़ें, बल्कि डायवर्सिफिकेशन अपनाएं।
  • समय-समय पर अपने निवेश की समीक्षा करें और जरूरत के अनुसार बदलाव करें।

इस तरह सही निवेश और योजना के जरिए आप महंगाई के असर को कम कर सकते हैं और अपने भविष्य की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पताल फ्री इलाज करने से मना कर रहा है? तुरंत करें यहां शिकायत

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!