Edited By Radhika,Updated: 06 Nov, 2025 11:04 AM

बिहार में पहले चरण की वोटिंग शुरु हो चुकी है। इसके लिए आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इस चुनावी रण में कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। वोटिंग के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सियासी अंदाज़...
नेशनल डेस्क: बिहार में पहले चरण की वोटिंग शुरु हो चुकी है। इसके लिए आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इस चुनावी रण में कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। वोटिंग के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सियासी अंदाज़ में कहा, "तवे से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो..." उनके इस बयान को सत्ता परिवर्तन के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण के बाद 122 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। सभी सीटों के चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सभी बूथों पर कैमरे लगाए गए हैं और आयोग लाइव वेबकास्टिंग के जरिए हर मतदान केंद्र की निगरानी कर रहा है।
मतदाताओं की संख्या
चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में तीन करोड़ से ज़्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएँ और थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।