Year Ender 2025: 2025 खत्म होते-होते सच हुईं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां! जानें कौन-सी बातों ने हिला दी थी दुनिया

Edited By Updated: 07 Dec, 2025 11:17 AM

baba vanga s predictions came true by the end of 2025

पूरी दुनिया में साल 2025 के अंत में आई प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters) की एक श्रृंखला को लोग कथित तौर पर बाबा वेंगा (Baba Vanga) की 2025 के लिए की गई भविष्यवाणियों से जोड़कर देख रहे हैं। म्यांमार में आया भूकंप (Earthquake) हो, इथोपिया में...

Year Ender 2025: पूरी दुनिया में साल 2025 के अंत में आई प्राकृतिक आपदाओं (Natural Disasters) की एक श्रृंखला को लोग कथित तौर पर बाबा वेंगा (Baba Vanga) की 2025 के लिए की गई भविष्यवाणियों से जोड़कर देख रहे हैं। म्यांमार में आया भूकंप (Earthquake) हो, इथोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट (Volcanic Eruption) हो, श्रीलंका में तूफान से आई तबाही हो या वियतनाम में आई बाढ़ (Flood)—इन घटनाओं में हुए काफ़ी जानमाल के नुकसान ने लोगों के बीच अटकलों को बढ़ा दिया है।

क्या कहा था बाबा वेंगा ने 2025 के लिए?

दिसंबर 2024 में बाबा वेंगा की 2025 को लेकर जो भविष्यवाणियां (Predictions) वायरल हुई थीं उनमें साल के अंत में भीषण तबाही की बात कही गई थी। उनकी भविष्यवाणियों के अनुसार दुनिया में बदल रहे मौसम के चलते इस साल के अंत और 2026 की शुरुआत में प्राकृतिक आपदाओं से भयानक तबाही के आसार थे। उन्होंने सालभर युद्ध का तनाव बने रहने, भू-राजनीतिक संकट (Geopolitical Crisis) गहराने और सामाजिक उथल-पुथल मचने के भी संकेत दिए थे।

 

यह भी पढ़ें: Indigo संकट के बीच Air India का बड़ा ऐलान, टिकट रीशेड्यूल या कैंसिल करने पर मिलेगा पूरा रिफंड

 

2025 की आपदाएं और भविष्यवाणियों का मेल

लोग मौजूदा आपदाओं को इन्हीं भविष्यवाणियों से जोड़ रहे हैं:

घटना विवरण
श्रीलंका तूफान नवंबर 2025 में आए दित्वा तूफ़ान के कारण 153 लोगों की मौत हुई और हज़ारों लोग बेघर हुए। मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और श्रीलंका से आई बाढ़ की रिपोर्टें चौंकाने वाली हैं।
इथोपिया ज्वालामुखी 23 नवंबर 2025 को इथोपिया में ज्वालामुखी में आए विस्फोट के कारण पूरी दुनिया कांप गई थी और इसका असर भारत तक देखने को मिला था।
भू-राजनीतिक संकट पूरे साल रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल-हमास लड़ाई और भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के कारण युद्ध का तनाव बना रहा जो उनकी भविष्यवाणी से मेल खाता है।

 

यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: मिस्ड कॉल का झंझट खत्म! WhatsApp लाया धमाकेदार फीचर, अब छोड़ सकेंगे Voice-Video Message

 

कौन थीं रहस्यमयी बाबा वेंगा?

रहस्यमयी बल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का जन्म 1911 में बुल्गारिया में हुआ था। 12 साल की उम्र में उनकी देखने की शक्ति छिन गई थी लेकिन उनके समर्थक उन्हें भविष्यवक्ता (Prophet) मानते थे। प्रिंसेज डायना की मौत और 9/11 के हमले समेत उनकी कई भविष्यवाणियों के सच होने का दावा किया गया है। 1996 में उनका निधन हो गया था।

2026 की भविष्यवाणियां भी डरावनी

2025 के बाद अब 2026 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों ने भी लोगों को डराया है। इनमें ग्लोबल इकोनॉमिक क्राइसिस के चलते सोना महंगा होने, बड़ी प्राकृतिक आपदा के आसार, एक बड़े युद्ध की आहट, एलियन लाइफ से पहला संपर्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दबदबा जैसी बातें प्रमुख हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!