Edited By Pardeep,Updated: 30 Jul, 2025 12:56 AM

बिहार में नवादा जिले के नवादा सदर थाना क्षेत्र में एक छात्र की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मिर्जापुर मुहल्ला में बिहार पुलिस की परीक्षा देने सासाराम जा रहे एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
नेशनल डेस्कः बिहार में नवादा जिले के नवादा सदर थाना क्षेत्र में एक छात्र की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मिर्जापुर मुहल्ला में बिहार पुलिस की परीक्षा देने सासाराम जा रहे एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मृतक की पहचान जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां पंचायत अन्तर्गत डोमनबाग गांव निवासी ब्रहमदेव महतो उर्फ ब्रहम महतो के पुत्र सचिन कुमार (22) के रूप में की गई है। सचिन की परीक्षा 30 जुलाई को सासाराम में थी, जिसे देने के लिए वह मंगलवार की सुबह अपने घर डोमनबाग से निकला था।
इसके बाद वह नवादा नगर के मिर्जापुर मोहल्ला में किसी दोस्त से मिलने जा रहा था तभी रास्ते में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से गोली का खोखा और सचिन का बैग बरामद हुआ है। हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सचिन कुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था
परिजनों का कहना है कि सचिन कुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सचिन की तीन बहने नीतू कुमारी, काजल कुमारी और निकु कुमारी हैं। परिवारवालों को घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की पहचान में जुटी हुई है।