Edited By Pardeep,Updated: 02 Aug, 2025 10:46 PM

तमिलनाडु और केरल में लगातार भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। केरल में IMD ने 2 से 6 अगस्त तक कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अलप्पुझा, इडुक्की, कोट्टायम, मलप्पुरम, कन्नूर और कसारगोड प्रमुख हैं। इन जिलों में प्रबल वायु के साथ तेज हवाओं...
नेशनल डेस्कः तमिलनाडु और केरल में लगातार भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। केरल में IMD ने 2 से 6 अगस्त तक कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अलप्पुझा, इडुक्की, कोट्टायम, मलप्पुरम, कन्नूर और कसारगोड प्रमुख हैं। इन जिलों में प्रबल वायु के साथ तेज हवाओं (45–55 किमी/घंटा, गस्ट 65 किमी/घंटा तक) की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा 2 से 7 अगस्त तक तमिलनाडु में भी हल्की से मध्यम बारिश और गर्जना‑चमक के साथ कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है ।
पूर्वोत्तर भारत
-
असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 3 से 7 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश, गरज‑चमक और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। विशेष ध्यान योग्य हैं:
पूर्व और मध्य भारत
बिहार और झारखंड में 2 से 5 अगस्त तक बारिश हो सकती है, जिनमें बिहार में 3 अगस्त को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश अपेक्षित है, झारखंड में 2–3 अगस्त को भारी बारिश की संभावना बनी हुई है । उप–हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 2 और 3 अगस्त को कुछ स्थानों में बहुत भारी बारिश की आशंका है।
-
मध्य प्रदेश:
-
पूर्वी मध्य प्रदेश में 3 और 4 अगस्त,
-
पश्चिम मध्य प्रदेश में 3–5 अगस्त,
-
छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है ।
उत्तर भारत और हिमालय क्षेत्र
उत्तराखंड में 2 से 7 अगस्त, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में 2–5 अगस्त, पंजाब में 3–4 अगस्त, उत्तर प्रदेश में 2–5 अगस्त, और पूर्वी राजस्थान में 3–7 अगस्त तक कई जगहों पर भारी बारिश एवं गरज‑चमक की संभावना है। जम्मू‑कश्मीर में 4–6 अगस्त तक भी अत्यधिक मॉनसून गतिविधियाँ देखने को मिल सकती हैं।