नई फॉर्च्यूनर खरीदकर बुरी तरह फंस गया ये भारतीय क्रिकेटर, RTO ने थमा दिया हाथ में नोटिस, जानें पूरा मामला

Edited By Updated: 12 Aug, 2025 06:03 AM

this indian cricketer got badly trapped after buying a new fortuner rto handed

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज़ आकाश दीप को हाल ही में खरीदी गई उनकी नई कार के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

नेशनल डेस्कः भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज़ आकाश दीप को हाल ही में खरीदी गई उनकी नई कार के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने 7 अगस्त 2025 को लखनऊ से एक ब्लैक टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV खरीदी थी, लेकिन अब तक उसका रजिस्ट्रेशन और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) नहीं बन पाया है। इसके बावजूद वाहन चलाए जाने की आशंका पर परिवहन विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया है और चेतावनी दी है कि अगर यह गाड़ी सड़क पर चलती मिली, तो सीज कर दी जाएगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akash Deep (@akash.deep969)


क्या है मामला?

आकाश दीप की खरीदी गई गाड़ी की चेसिस संख्या MBJAA3GS000642625 और इंजन संख्या 1GDA896852 है। अभी तक गाड़ी का पंजीकरण नहीं हुआ है, न ही उस पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है, जो कि भारत में सड़क पर चलने वाली हर गाड़ी के लिए अनिवार्य है। मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार, बिना रजिस्ट्रेशन और बिना HSRP के वाहन चलाना कानून का उल्लंघन है।

डीलर पर भी गिरी गाज

आकाश दीप: मैदान पर शानदार प्रदर्शन

  • 2024 में टेस्ट डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने बहुत कम समय में अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है।

  • अभी तक 10 टेस्ट मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं, जिनमें इंग्लैंड के खिलाफ 13 विकेट शामिल हैं।

  • उनका घरेलू प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा है –

    • फर्स्ट क्लास मैच: 41, विकेट: 141

    • लिस्ट-ए मैच: 28, विकेट: 42

  • वह IPL में RCB और लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से भी खेल चुके हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!