Edited By Pardeep,Updated: 12 Aug, 2025 06:03 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज़ आकाश दीप को हाल ही में खरीदी गई उनकी नई कार के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
नेशनल डेस्कः भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज़ आकाश दीप को हाल ही में खरीदी गई उनकी नई कार के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने 7 अगस्त 2025 को लखनऊ से एक ब्लैक टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV खरीदी थी, लेकिन अब तक उसका रजिस्ट्रेशन और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) नहीं बन पाया है। इसके बावजूद वाहन चलाए जाने की आशंका पर परिवहन विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया है और चेतावनी दी है कि अगर यह गाड़ी सड़क पर चलती मिली, तो सीज कर दी जाएगी।
क्या है मामला?
आकाश दीप की खरीदी गई गाड़ी की चेसिस संख्या MBJAA3GS000642625 और इंजन संख्या 1GDA896852 है। अभी तक गाड़ी का पंजीकरण नहीं हुआ है, न ही उस पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है, जो कि भारत में सड़क पर चलने वाली हर गाड़ी के लिए अनिवार्य है। मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार, बिना रजिस्ट्रेशन और बिना HSRP के वाहन चलाना कानून का उल्लंघन है।
डीलर पर भी गिरी गाज
-
इस नियम के उल्लंघन में केवल ग्राहक ही नहीं, बल्कि गाड़ी बेचने वाला शोरूम भी जिम्मेदार होता है।
-
नियम के मुताबिक, कोई भी डीलर बिना रजिस्ट्रेशन और HSRP के वाहन ग्राहक को नहीं सौंप सकता।
-
इसी के तहत, परिवहन विभाग ने शोरूम पर जुर्माना लगाया है और उसकी डीलरशिप को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
आकाश दीप: मैदान पर शानदार प्रदर्शन
-
2024 में टेस्ट डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने बहुत कम समय में अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है।
-
अभी तक 10 टेस्ट मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं, जिनमें इंग्लैंड के खिलाफ 13 विकेट शामिल हैं।
-
उनका घरेलू प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा है –
-
फर्स्ट क्लास मैच: 41, विकेट: 141
-
लिस्ट-ए मैच: 28, विकेट: 42
-
वह IPL में RCB और लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से भी खेल चुके हैं।