Edited By Pardeep,Updated: 09 Dec, 2025 10:04 PM

उत्तराखंड में सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चीना बाबा मंदिर के समीप स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास अचानक भीषण आग भड़क गई। आग की लपटें देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर सर्विस को सूचना दी।
नेशनल डेस्कः उत्तराखंड में सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चीना बाबा मंदिर के समीप स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास अचानक भीषण आग भड़क गई। आग की लपटें देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर सर्विस को सूचना दी।
सूत्रों के अनुसार, आग लगने के बाद क्षेत्र में घना धुआं फैल गया, जिसके चलते आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। चश्मदीद स्थानीय निवासी गौरव जोशी ने बताया कि स्कूल के भीतर चीड़ की लकड़ियां रखी हुई थीं, जिससे आग तेजी से फैल गई और उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
उन्होंने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर में उस समय प्रधानाचार्य सहित 2-3 लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि आग के बड़े हिस्से को बुझा दिया गया है, जबकि भीतर चीड़ की लकड़यिों में लगी आग को नियंत्रित करने का प्रयास जारी है। अग्निशमन कर्मी और स्थानीय लोग मिलकर आग को पूरी तरह बुझाने में जुटे हैं। नुकसान का पूरा आकलन आग पर नियंत्रण के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।