Edited By Pardeep,Updated: 13 Dec, 2025 12:36 AM

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में 3.5 करोड़ रुपये के पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोट बरामद किए हैं। ये नोट किसी व्यक्ति के पास यूं ही नहीं थे बल्कि एक फर्जी गैंग इन्हें इस्तेमाल कर लोगों को धोखा दे रहा था।
नेशनल डेस्कः दिल्ली पुलिस ने हाल ही में 3.5 करोड़ रुपये के पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोट बरामद किए हैं। ये नोट किसी व्यक्ति के पास यूं ही नहीं थे बल्कि एक फर्जी गैंग इन्हें इस्तेमाल कर लोगों को धोखा दे रहा था। यह गैंग लोगों को यह कहकर ठगता था कि RBI अभी भी पुराने नोट बदल रहा है, और कम दाम में ये नोट बेच देता था। पुलिस ने इस मामले में शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या पुराने 500–1000 के नोट बदले जा सकते हैं?
जवाब है—बिल्कुल नहीं!
RBI ने साफ कहा है कि ये नोट अब पूरी तरह अवैध हैं। कोई बैंक या RBI इन्हें नहीं बदलता। नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद इन नोटों को बदलने का सीमित समय दिया गया था, जो लंबे समय पहले खत्म हो चुका है। पुराने 500 रुपये के स्थान पर नया नोट आ चुका है। 1,000 रुपये का नोट अब अस्तित्व में ही नहीं है, यानी वह वापस कभी जारी नहीं हुआ। इसलिए अगर किसी के पास ऐसे पुराने नोट हैं तो उनका कोई मूल्य नहीं बचा है।
फर्जीवाड़ा कैसे होता है?
पकड़े गए गैंग का तरीका कुछ ऐसा था:
वे कहते थे कि “RBI में गुपचुप तरीके से पुराने नोट बदले जा रहे हैं” फिर ये लोग 500 या 1,000 रुपये का पुराना नोट बहुत कम कीमत पर बेचते थे। सामने वाला सोचता था कि वो इसे बाद में ज्यादा कीमत पर बदलवाकर फायदा कमा लेगा। लेकिन सच्चाई ये है कि इन नोटों को कहीं नहीं बदला जा सकता। ऐसे गैंग कई शहरों में सक्रिय हैं, इसलिए पुलिस ने लोगों को सावधान रहने का आग्रह किया है।

केंद्र सरकार और PIB ने भी किया था चेतावनी जारी
सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा था कि RBI ने पुराने नोट बदलने के लिए फिर से एक मौका दिया है। 29 अक्टूबर को PIB Fact Check ने इसे फर्जी बताते हुए स्पष्ट किया। RBI ने कभी भी पुराने 500 या 1000 के नोट बदलने के लिए कोई नया नियम जारी नहीं किया। वायरल कटिंग, समाचार और पोस्ट पूरी तरह झूठे हैं। जनता ऐसे दावों पर भरोसा न करे। PIB ने लोगों को सलाह दी:"फाइनेंशियल नियमों और सही जानकारी के लिए हमेशा RBI की आधिकारिक वेबसाइट देखें: rbi.org.in"।
कैसे बचें ऐसे ठगी से? (अतिरिक्त जानकारी)
कोई भी प्रस्ताव जो कहे कि पुराने नोट बदले जा सकते हैं—100% फेक है। RBI, बैंक या कोई सरकारी संस्था इसे स्वीकार नहीं करती। ऐसे किसी व्यक्ति, दलाल या एजेंट से दूर रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।