Rajasthan: सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों ने गंवाई जान, सुंधा माता मंदिर में पूजा करके लौट रहे थे घर

Edited By Updated: 05 Oct, 2024 10:57 PM

three people including husband and wife lost their lives in a road accident

राजस्थान के जालोर जिले में शनिवार को एक पिकअप जीप और एक कार के बीच हुई टक्कर में एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। भीनमाल के थानाधिकारी रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि यह हादसा आज भीनमाल-रानीवाड़ा रोड पर आलड़ी चौराहे पर हुआ।

जयपुरः राजस्थान के जालोर जिले में शनिवार को एक पिकअप जीप और एक कार के बीच हुई टक्कर में एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। भीनमाल के थानाधिकारी रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि यह हादसा आज भीनमाल-रानीवाड़ा रोड पर आलड़ी चौराहे पर हुआ। कार में सवार लोग सुंधा माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने घर लौट रहे थे। मृतकों में भंवरलाल (52), उनकी पत्नी सुमा देवी (50) और पिकअप जीप चालक संजू खान (35) शामिल हैं। ये लोग सायला तहसील (जालोर) के पोषाणा गांव के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि भंवरलाल का मुंबई में 'आर्टिफिशियल ज्वेलरी' का कारोबार है और वह हर साल नवरात्रि के दौरान अपने गांव पोषाणा आते थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पति-पत्नी को कार से और चालक को पिकअप जीप से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि इसके बाद तीनों को भीनमाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!