अगर आप पर भी है गाड़ी का भारी भरकम चालान तो नहीं है घबराने की जरुरत, इस तरीके से हो जाएगा आधा माफ

Edited By Updated: 01 Aug, 2025 08:43 PM

traffic fine waiver lok adalat challan mukti process

आजकल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन आम बात हो गई है। सुबह ऑफिस जाते समय कई लोग ट्रैफिक के दबाव में छोटे-छोटे नियम तोड़ देते हैं। कभी हेलमेट नहीं पहनते, कभी रेड लाइट पार कर लेते हैं, तो कभी नो-पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी कर देते हैं।

नेशनल डेस्क : आजकल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन आम बात हो गई है। सुबह ऑफिस जाते समय कई लोग ट्रैफिक के दबाव में छोटे-छोटे नियम तोड़ देते हैं। कभी हेलमेट नहीं पहनते, कभी रेड लाइट पार कर लेते हैं, तो कभी नो-पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी कर देते हैं। ऐसा सोचते हैं कि कोई देख नहीं रहा, लेकिन असलियत यह है कि हर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे आपकी ये छोटी-छोटी गलतियां रिकॉर्ड कर रहे होते हैं।

कुछ महीनों बाद जब आप अपने वाहन की आरसी या इंश्योरेंस रिन्यू करवाने जाते हैं, तो पता चलता है कि आपके ऊपर हजारों रुपये के चालान बकाया हैं—जो कभी 5 हजार तो कभी 20 हजार तक पहुंच जाते हैं।

लोक अदालत: चालान माफी का आसान और राहत भरा विकल्प

अगर आपको लगता है कि इतनी बड़ी रकम भरना मुश्किल होगा, तो जान लें कि सरकार ने इस समस्या का समाधान निकालते हुए लोक अदालत का आयोजन किया है। लोक अदालत के जरिए आप अपने ट्रैफिक चालान की पूरी या आधी रकम माफ करवा सकते हैं।

लोक अदालत कब लगती है?

लोक अदालत साल में चार बार लगती है। आप अपने शहर या राज्य की न्यायिक वेबसाइट पर जाकर या स्थानीय अदालत से संपर्क कर आगामी लोक अदालत की तिथि जान सकते हैं। इस साल अगली लोक अदालत 13 सितंबर 2025 को राज्य और जिला स्तर पर आयोजित होगी। इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आपको कम से कम दो दिन पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपॉइंटमेंट लेटर, टोकन नंबर मिलेगा, जिसे लेकर तय समय पर लोक अदालत पहुंचना होगा।

कैसे करें आवेदन?

यदि आपके पास एक से अधिक चालान हैं, तो प्रत्येक चालान के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद लोक अदालत में उपस्थित होकर आप अपने चालान माफी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे चेक करें चालान?

आप अपने ट्रैफिक चालान की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in या mParivahan ऐप के जरिए ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। बस चालान नंबर, वाहन नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें, आपकी चालान डिटेल्स सामने आ जाएंगी। इन डिटेल्स का प्रिंट लेकर लोक अदालत में ले जाना आवश्यक है।

कौन-कौन से चालान माफ हो सकते हैं?

लोक अदालत में पुराने ट्रैफिक चालान जैसे बिना हेलमेट ड्राइविंग, सीट बेल्ट न पहनना, गलत पार्किंग आदि मामलों की सुनवाई होती है। इनमें कुछ मामलों में पूरा चालान माफ हो सकता है, तो कुछ मामलों में 50 प्रतिशत चालान माफी भी मिलती है। इस लोक अदालत के जरिए आप अपने ट्रैफिक चालान के बोझ से निजात पा सकते हैं, बशर्ते समय पर रजिस्ट्रेशन और आवश्यक दस्तावेज लेकर लोक अदालत में उपस्थित हों।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!