Trump Is Dead... सोशल मीडिया पर छाया ये हैशटैग, करीब 95 हजार से ज्यादा लोग कर चुके पोस्ट; जानें इसके पीछे की वजह

Edited By Updated: 30 Aug, 2025 05:28 PM

trump is dead  this hashtag is trending on social media

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हजारों लोग 'Trump is Dead' लिखकर पोस्ट कर रहे हैं। शनिवार तक इस हैशटैग पर करीब 95 हज़ार से ज्यादा पोस्ट हो चुके थे, जिनमें कई मीम्स भी शामिल...

नेशनल डेस्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हजारों लोग 'Trump is Dead' लिखकर पोस्ट कर रहे हैं। शनिवार तक इस हैशटैग पर करीब 95 हज़ार से ज्यादा पोस्ट हो चुके थे, जिनमें कई मीम्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - ट्रंप सरकार का एक और बड़ा झटका! भारत की 1.6 अरब डॉलर की इस इंडस्ट्री पर मंडरा रहा संकट

ट्रंप की सेहत पर उठ रहे सवाल

79 साल के ट्रंप की सेहत को लेकर पहले भी चर्चा हो चुकी है। कुछ महीने पहले उनके हाथ पर चोट और पैरों में सूजन की तस्वीरें सामने आई थीं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर अफवाहों को और बल मिला। हाल ही में उनके हाथ पर चोट और मेकअप से ढके निशान वाली तस्वीरें वायरल हुईं, जिसके बाद अटकलें और बढ़ गईं।

व्हाइट हाउस और डॉक्टर का स्पष्टीकरण

व्हाइट हाउस ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज किया है। ट्रंप के निजी चिकित्सक डॉ. सीन बारबेला ने साफ किया कि यह चोट कोई गंभीर बीमारी नहीं है। उन्होंने बताया कि हाथ पर हल्की जलन बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन दवा के कारण हुई है। मेडिकल रिपोर्ट में डीप वेन थ्रोम्बोसिस या हार्ट की बड़ी समस्या का कोई सबूत नहीं मिला। बारबेला ने ट्रंप की स्थिति को 'सामान्य और स्थिर' बताया।

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बयान

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी ट्रंप की सेहत पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पूरी तरह स्वस्थ और ऊर्जावान हैं और देर रात तक काम करते हैं। हालांकि, वेंस ने यह भी कहा कि अगर भविष्य में किसी कारणवश उन्हें जिम्मेदारी निभानी पड़ी तो वे पूरी तरह तैयार हैं।

अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप 79 साल की उम्र में राष्ट्रपति बने, जो अब तक के सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। वहीं, 41 वर्षीय जेडी वेंस इतिहास में तीसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति हैं।

सोशल मीडिया पर बढ़ती अफवाहें

ट्रंप की लगातार सार्वजनिक अनुपस्थिति से अटकलें जरूर लग रही हैं, लेकिन यह ध्यान देने वाली बात है कि वे पूरी तरह गायब नहीं हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर अमेरिका की अदालत के एक फैसले पर प्रतिक्रिया भी दी थी। इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर फैल रही खबरें 'ट्रंप मर चुके हैं' जैसी चर्चाओं को हवा दे रही हैं। ये अफवाहें सिर्फ भ्रम फैलाने वाली हैं और व्हाइट हाउस लगातार इन्हें नकार रहा है।



 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!