डैम पर मना रहे थे पिकनिक... अचानक पानी का बहाव बढ़ने से बह गए 2 दोस्त, दोनों की मौत

Edited By Updated: 06 Aug, 2025 07:47 PM

two friends who went for a picnic in jhansi died by drowning in water

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की जान चली गई। सिमरधा बांध पर पिकनिक मनाने गए 2 दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान शहनबाज और साबिद के रूप में हुई है। दोनों झांसी...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की जान चली गई। सिमरधा बांध पर पिकनिक मनाने गए 2 दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान शहनबाज और साबिद के रूप में हुई है। दोनों झांसी के अलीगोल खिड़की मोहल्ले के रहने वाले थे।

परिवार के साथ पिकनिक मनाने...

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर शहनबाज और साबिद अपने दोस्तों और परिवार के अन्य लोगों के साथ सिमरधा बांध पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे। झांसी में इन दिनों गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए लोग पानी के किनारे समय बिता रहे हैं। ऐसे में दोनों दोस्त भी बांध के पानी में उतर गए।

शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और दोनों युवक उसमें बहने लगे। उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की, मदद के लिए चीखते भी रहे, लेकिन कुछ ही देर में दोनों आंखों से ओझल हो गए।

2 घंटे चला रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही सीपरी बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव बांध से बाहर निकाले गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पक्के मित्र थे शहनबाज और साबिद

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शहनबाज और साबिद बचपन से गहरे दोस्त थे। दोनों साथ पढ़े, साथ बड़े हुए और हर मौके पर एक-दूसरे का साथ निभाते रहे। इस हादसे ने उनके परिवार और पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया है। अलीगोल खिड़की मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सुरक्षा इंतजाम नदारद, प्रशासन पर उठे सवाल

इस दर्दनाक हादसे के बाद बांध क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिमरधा बांध पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड है, न ही कोई सुरक्षा गार्ड या लाइफ सेफ्टी उपकरण मौजूद हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!