बिजली बचाने के लिए भारतीय रेलवे की अनूठी पहल, जानकर हर भारतीय को होगा गर्व

Edited By Pardeep,Updated: 13 Jul, 2020 10:52 PM

unique initiative of indian railways to save electricity

भारतीय रेलवे बीते कुछ समय से नए-नए आइडिया पर काम कर रहा है। इस बीच भारतीय रेलवे ने बिजली बचाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने पर 100 प्रतिशत लाइट्स जलेंगी और जाने पर 50 फीसदी लाइट्स अपने आप बंद हो जाएंगी।

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे बीते कुछ समय से नए-नए आइडिया पर काम कर रहा है। इस बीच भारतीय रेलवे ने बिजली बचाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने पर 100 प्रतिशत लाइट्स जलेंगी और जाने पर 50 फीसदी लाइट्स अपने आप बंद हो जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य ऊर्जा की खपत कम और ज्यादा बचत करना है। इस व्यवस्था को पश्चिमी रेलवे के जबलपुर, भोपाल और नरसिंहपुर स्टेशन पर शुरू किया गया है। इस बात की जानकारी रेलवे मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए दी है।
PunjabKesari
बिना डीजल और बिजली के दौड़ेगी ट्रेन
इसी तरह हाल ही में रेलवे ने बैटरी से चलने वाले इंजन को बनाया है। इसका सफल परीक्षण भी किया जा चुका है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इंजन के टेस्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा भी किया था। रेलवे के मुताबिक, इस इंजन का निर्माण बिजली और डीजल की खपत को कम करने के लिए किया गया है। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल में बैटरी से चलने वाले ड्यूल मोड शंटिंग लोको 'नवदूत' को बनाया गया है। रेलवे की मुताबिक, बैटरी से ऑपरेट होने वाला यह लोको, डीजल की बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!