AI War in India: OpenAI और ये टेक दिग्गज भारतीय यूजर्स को फ्री में प्रीमियम सर्विस? जानिए इसके पीछे की वजह

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 05:06 PM

ai war in india google and openai giving free premium services

दुनिया की सबसे बड़ी AI कंपनियां OpenAI, Google और Perplexity के बीच भारत में एक युद्ध शुरु हो गया हैं। इसी टक्कर के बीच ये टेक दिग्गज भारत के 73 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी प्रीमियम सेवाएं फ्री में दे रही हैं। विश्लेषकों का मानना है कि इस उदारता...

OpenAI And Perplexity: दुनिया की सबसे बड़ी AI कंपनियां OpenAI, Google और Perplexity के बीच भारत में एक युद्ध शुरु हो गया हैं। इसी टक्कर के बीच ये टेक दिग्गज भारत के 73 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी प्रीमियम सेवाएं फ्री में दे रही हैं। विश्लेषकों का मानना है कि इस उदारता के पीछे असली मकसद भारत के विशाल और भाषाई विविधता वाले Training Data पर कब्जा करना है।

मुफ्त सेवाओं की बाढ़: कौन क्या दे रहा है?

PunjabKesari

एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़ी

सेंसर टॉवर के आंकड़ों के अनुसार मुफ्त प्लान के कारण भारत में ChatGPT के दैनिक सक्रिय यूजर्स की संख्या एक साल में 607% बढ़कर 73 मिलियन हो गई है, जो अमेरिका से भी दोगुना है। वहीं रिलायंस जियो के साथ साझेदारी के बाद गूगल जेमिनी (Gemini) के यूजर्स में 15% की बढ़ोतरी देखी गई है।

डेटा है असली 'ईंधन'

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की सैकड़ों भाषाओं और बोलियों का डेटा एआई मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए सोने की खान जैसा है। 'फ्यूचर शिफ्ट लैब्स' के अनुसार मुफ्त प्लान के जरिए कंपनियां भारतीय यूजर्स के व्यवहार और संचार पैटर्न को समझ रही हैं, जो मौजूदा वैश्विक डेटा सेट में उपलब्ध नहीं है। हालांकि कुछ जागरूक यूजर्स  data Privacy को लेकर चिंतित हैं और 'ऑप्ट-आउट' जैसे विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!