यूपी में मानवता शर्मसार: CM हेल्पलाइन पर की शिकायत, सनकी प्रधान ने पहले पीटा फिर जूते में पेशाब डालकर पिलाया

Edited By Updated: 18 Nov, 2025 03:47 PM

up youth assaulted after stray cattle complaint shahjahanpur case

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आवारा पशुओं की शिकायत करना एक युवक को महंगा पड़ गया। सीएम हेल्पलाइन 1076 पर फोन करने से नाराज गांव के प्रधान और उसके साथियों ने युवक रामफल को लाठी-डंडों से पीटा और जूते में पेशाब भरकर जबरन पिला दिया। उसकी पत्नी से...

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आवारा पशुओं की शिकायत करना एक युवक को बेहद भारी पड़ गया। सीएम हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत करने से नाराज गांव के दबंग प्रधान और उसके साथियों ने पहले युवक की लाठी-डंडों और लोहे की पाइप से जमकर पिटाई की, फिर जूते में पेशाब भरकर जबरन पिला दिया। आरोप है कि हमलावरों ने युवक की पत्नी के साथ भी अभद्रता की। पुलिस थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह दिल दहला देने वाली घटना परौर थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव की है।

क्या है पूरा मामला
पीड़ित युवक रामफल ने बताया कि 14 नवंबर को गांव की गौशाला से गायें छूटकर उसके घर में घुस गईं। इसकी शिकायत उसने गांव के प्रधान उदयवीर से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में रामफल ने प्रधान से पूछा कि गौशाला के लिए शासन से आने वाले 90 हजार रुपये तो आप ले लेते हैं, फिर पशु खुले क्यों घूम रहे हैं? इसी बात पर प्रधान भड़क गया और धमकी दी। परेशान होकर रामफल ने सीएम हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराई।

अगले दिन जब रामफल अपनी पत्नी के साथ खेत में आलू के बीज डालने गया, तो प्रधान उदयवीर अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया। आरोप है कि हमलावरों ने पहले रामफल को घेरकर लाठी-डंडों और लोहे की पाइप से बुरी तरह मारा। इसके बाद प्रधान ने जूते में पेशाब भरकर रामफल को जबरदस्ती पिला दिया। हमलावरों ने उसकी पत्नी के साथ भी अभद्रता की।

थाने में नहीं हुई सुनवाई
घायल रामफल और उसकी पत्नी जब परौर थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद रामफल को प्राथमिक उपचार के लिए कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर चोटों के कारण उसे शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल वहां उसका इलाज चल रहा है।

जनपद में मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!