मणिपुर में हैवानियत का वीडियो वायरल; दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया, इलाके में फैला तनाव

Edited By Updated: 20 Jul, 2023 06:19 AM

video of brutality in manipur goes viral

पूर्वोत्तर मणिपुर पिछले दो महीने से जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा हैं। दो समुदायों के बीच उठी हिंसा की आग से अबतक सैकड़ों स्थानीय लोगों की मौत हो चुकी हैं। केंद्र सरकार क्षेत्र में शान्ति के लिए बड़े अफसरों को इलाके में डेप्यूट कर चुकी हैं।

इम्फाल: पूर्वोत्तर मणिपुर पिछले दो महीने से जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा हैं। दो समुदायों के बीच उठी हिंसा की आग से अबतक सैकड़ों स्थानीय लोगों की मौत हो चुकी हैं। केंद्र सरकार क्षेत्र में शान्ति के लिए बड़े अफसरों को इलाके में डेप्यूट कर चुकी हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इतने लम्बे खींचे इस हिंसा ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं। 

इसी बीच मणिपुर से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें दो महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है। महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। चार मई के इस वीडियो में दिख रहा है कि अन्य पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। 

‘इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फॉरम' (आईटीएलएफ) के बृहस्पतिवार को प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले यह वीडियो सामने आया है। आईटीएलएफ के एक प्रवक्ता के मुताबिक, "घृणित' घटना चार मई को कांगपोकपी जिले में हुई है और वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष असहाय महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं और वे (महिलाएं) रो रही हैं और उनसे मन्नतें कर रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

प्रवक्ता ने "घृणित कृत्य" की निंदा करते हुए एक बयान में मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग अपराध का संज्ञान लें और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें। कुकी-ज़ो आदिवासी बृहस्पतिवार को चुरचांदपुर में प्रस्तावित विरोध मार्च के दौरान इस मुद्दे को भी उठाने की योजना बना रहे हैं। 

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। तब से अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!