हमने सुनिश्चित किया कि जोजिला दर्रा 31 दिसंबर के बाद भी खुला रहे: बीआरओ

Edited By Updated: 05 Jan, 2022 02:32 PM

we ensured that zojila pass remains open even after december 31 bro

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने मंगलवार को कहा कि उसने यह सुनिश्चित किया है कि लद्दाख को देश के बाकी हिस्सों से जोडऩे वाले जोजिला पर्वतीय दर्रे को 31 दिसंबर के बाद भी पहली बार खुला रखा जाए।

नयी दिल्ली : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने मंगलवार को कहा कि उसने यह सुनिश्चित किया है कि लद्दाख को देश के बाकी हिस्सों से जोडऩे वाले जोजिला पर्वतीय दर्रे को 31 दिसंबर के बाद भी पहली बार खुला रखा जाए। बीआरओ ने एक बयान में कहा कि पिछले साल 31 दिसंबर तक दर्रे को खुला रखा गया था और उसके बाद दर्रे को तब खोला गया जब सर्दी का मौसम समाप्त हो गया था।

 

बीआरओ ने कहा कि उसने बर्फ हटाने वाली कुछ मशीनें और उपकरणों के उपयोग से अपना रिकॉर्ड बेहतर किया है। बयान के अनुसार लद्दाख प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने इस प्रयास की सराहना की और इस कदम से केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन पर रसद का बोझ कम होता है वहीं स्थानीय निवासियों को अत्यंत सर्द मौसम के लिए अतिरिक्त राशन और अन्य सामान के भंडारण में मदद मिलती है।

 

नए साल के पहले तीन दिनों में, बीआरओ और पुलिस की सामूहिक मदद से करीब 178 वाहन दर्रा से गुजरने में सफल रहे। यह संख्या महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि वहां का तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर जाता है और सड़क पर बर्फ़ीला तूफान जैसी स्थिति बन जाती है। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!