Edited By ,Updated: 18 Dec, 2015 05:34 PM

WWE चैपिंयनशिप के रेसलर खली ऊर्फ दलीप सिंह राणा ने किसिंग सीन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक अंग्रेजी अखबार को दिएइंटरव्यू में खली ने कहा कि जब उनकी पत्नी ने उन्हें WWE के एक मुकाबले में किसी महिला (मिकी जेम्स) को किस करते
नई दिल्ली: WWE चैपिंयनशिप के रेसलर खली ऊर्फ दलीप सिंह राणा ने किसिंग सीन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक अंग्रेजी अखबार को दिएइंटरव्यू में खली ने कहा कि जब उनकी पत्नी ने उन्हें WWE के एक मुकाबले में किसी महिला (मिकी जेम्स) को किस करते देखा तो उन्हें तुरंत घर आने के लिए कहा था।
वहीं इस मामले पर सफाई देते हुए खली ने कहा कि किस करना प्रोफेशनल कमिटमेंट का ही एक हिस्सा था। यह बात मैं अपनी पत्नी को बड़ी मुश्किल से समझा सका। हालांकि, किस की यह घटना साल 2009 की है।
बता दें कि मिकी जेम्स को किस करने के अलावा खली ने WWE फाइट की होस्ट को रिंग में इतनी देर तक किस किया था कि उसे संभलने में पांच मिनट से भी ज्यादा का वक्त लग गया था।