फिलिप्स होम अप्लायंसेज़ ने त्योहारों पर पेश किया सोने पे सुहागा अभियान

Edited By Updated: 26 Sep, 2025 04:33 PM

philips home appliances launches sone pe suhaaga

जिसमें हर घंटे ग्राहकों को मिलेगा सोना जीतने का मौका

भारत में त्योहारों का समय खुशी, नई शुरुआत और पावन परंपराओं का अवसर होता है। इन अवसरों के लिए सोने का विशेष महत्व होता है। इसी भावना को सम्मानित करते हुए फिलिप्स होम अप्लायंसेज़ ने त्योहारों पर अपना सोने पे सुहागा अभियान पेश किया है। इस ऑफर में ग्राहकों को अपने घर के लिए भरोसेमंद इनोवेशन खरीदने के साथ सोना जीतने का अवसर भी मिलेगा। 


यह अभियान फिलिप्स ने अपने इस विश्वास के साथ शुरू किया है कि त्योहारों का मौसम दैनिक जीवन को आसान बनाने के साथ स्थायी यादों को संजोने का समय भी होता है। ग्राहकों के जीवन में खुशी लाने के लिए फिलिप्स एयरफ्रायर, मिक्सर ग्राईंडर, कॉफी मशीन, गारमेंट स्टीमर, एयर प्योरिफायर्स आदि के अपने विस्तृत पोर्टफोलियो के साथ फिलिप्स हर घर में इनोवेशन, सुविधा और देखभाल पेश करता है।
यह अभियान पूरे महीने चलेगा। इसमें ग्राहकों को हर रोज, हर घंटे 9,999 रुपये मूल्य का सोना जीतने का मौका मिलेगा। विजेताओं की घोषणा फिलिप्स होम अप्लायंसेज़ द्वारा हर घंटे अपने सोशल मीडिया चैनल और रेडियो पर की जाएगी। दैनिक विजेताओं का नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित होगा। 


इस कैम्पेन के बारे में पूजा बैद, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, वर्सुनी इंडिया ने कहा, ‘‘भारत में त्योहार खुशी, भाईचारे और साथ में बिताए खुशनुमा पलों का प्रतीक होते हैं। इस जश्न में सोने का हमेशा से एक विशेष महत्व है। यह समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। हमारे ‘सोने पे सुहागा’ अभियान के साथ हम फिलिप्स के भरोसेमंद इनोवेशंस के साथ सोना जीतने की खुशी प्रदान करना चाहते हैं। हमारे इस ऑफर द्वारा हम हर त्योहार को और अधिक खुशहाल बनाना चाहते हैं।’’


“सोने पे सुहागा” अभियान भारतीय परिवारों को उपयोगी और उद्देश्य पर केंद्रित इनोवेशन प्रदान करने और त्योहारों का उत्साह बढ़ाने की फिलिप्स की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। यह अभियान पूरे देश में 22 सितंबर से 22 अक्टूबर, 2025 के बीच चलेगा। इस दौरान ग्राहकों को किसी भी ऑफलाईन स्टोर या फिलिप्स होम अप्लायंस की वेबसाईट से 1,000 रुपये से अधिक मूल्य का कोई भी फिलिप्स होम अप्लायंस खरीदने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसके बाद ग्राहकों को एक क्यूआर कोड के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो उन्हें हर घंटे 9,999 रुपये मूल्य के गोल्ड वाउचर जीतने का मौका देगा। हर खरीद को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए चुनिंदा उत्पादों पर निश्चित उपहार भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!