Edited By ,Updated: 30 Oct, 2015 01:06 PM

कई बार महिलाओं के सामने असमंजस की स्थिति आन खड़ी हो जाती है जब वह अपने पार्टनर को अंतरंग संबंध बनाने से मना कर देती हैं।
कई बार महिलाओं के सामने असमंजस की स्थिति आन खड़ी हो जाती है जब वह अपने पार्टनर को अंतरंग संबंध बनाने से मना कर देती हैं। कभी बार उनकी इसी न का असर उनके वैवाहिक जीवन को भी प्रभावित करता है। ऐसे में उनके मन में यह बात खलती रहती है कि वह पार्टनर को मना करें तो करें कैसे जिससे उनके रिश्तों में भी दूरियां न आएं।
वैसे तो शारीरिक संबंध किसी भी रिश्ते के लिए बेहद खास होते हैं लेकिन कई बार मन नहीं करता ऐसे में पार्टनर को सीधे न कहने की बजाए स्थिति को इस तरीके से संभाला जाए कि पार्टनर आपकी परेशानी को आसानी से समझ लें।
ऐसे में अगर आप चाहें तो इन बातों को आजमा कर परिस्थिति को संभाल सकती हैं। इससे आपके पार्टनर को बुरा भी नहीं लगेगा और आपकी बात भी रह जाएगी:
1. अगर आप नौकरी करती हैं तो आप कह सकती है कि आप ऑफिस को लेकर बहुत तनाव में हैं।
2. मेरे पीरियड के दिन चल रहे हैं।
3. आप प्रीकॉशन्स नहीं होने की बात कह सकती हैं।
4. मुझे बहुत तेज नींद आ रही है।
5. मैंने आज ही वैक्सिंग कराई है और मुझे रैशेज हो गए हैं।
6. मेरा पेट आज खराब है।
7. मेरे सिर में तेज दर्द है।
8. मुझे यूरीन इंफैक्शन हो गया है।