Edited By ,Updated: 29 Nov, 2016 04:48 PM

टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच 30 नंवबर को चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर...
नई दिल्ली: टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच 30 नंवबर को चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर दफेड़ा साहिब गुरुद्वारे में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस दौरान मेंहदी के मौके की युवी ने हेजल के साथ एक फोटो भी शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हेजल ने अपनी ड्रेस पूरी तरह से पंजाबी लुक की ही तैयार कराई है। युवराज के साथ फेरे लेने के मौके पर वे रेड और गोल्ड कलर की सलवार कमीज में होंगी। वहीं,युवराज शेरवानी और मरून रंग की पगड़ी पहनेंगे। खास बात तो यह है कि इस गुरुद्वारे में युवराज के फैसले के अनुसार लंगर को पारंपरिक तरीके से ही परोसा जाएगा और मेहमान नीचे बैठकर खाएंगे।
शादी के कार्यक्रम
29 नंवबर -कोललित होटल में मेहंदी और शगुन।
30 नंवबर- सुबह मनसादेवी कॉम्प्लेक्स स्थित अपने घर में युवी को बटना लगेगा।
30नंवबर- दोपहर में युवराज-हेजल आनंद कारज में शामिल होंगे।
30नंवबर- फतेहगढ़ साहिब के डेरे दुफेड़ा में होंगे फेरे।
30 नंवबर-रात को युवराज इंग्लैंड और भारत की क्रिकेट टीमों को डिनर देंगे।
2 दिसंबर- हिंदू रीति रिवाज से गोवा में शादी, रात को पार्टी।
-3 दिसंबर- युवी के गोवा स्थित घर में ब्रंच का आयोजन।
-5 दिसंबर- दिल्ली में संगीत का आयोजन।
-7 दिसंबर- दिल्ली में ही रिसेप्शन।