b'day special: पढ़िए, एबी डीविलियर्स के बारे में ये अनसुनी बातें

Edited By Updated: 17 Feb, 2016 10:51 AM

south african allrounder ab de villiers record keeper tests bday special

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एबी डीविलियर्स का आज यानि कि 17 फरवरी को जन्मदिन है। यह दिग्गज खिलाड़ी का नाम भी बेस्ट क्रिकेटर्स ...

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एबी डीविलियर्स का आज यानि कि 17 फरवरी को जन्मदिन है। यह दिग्गज खिलाड़ी का नाम भी बेस्ट क्रिकेटर्स की कड़ी में आता है। जिस तरह बल्लेबाजी में उनका नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड हैं उसी  तरह फिल्डिंग में भी वो कम नहीं हैं। 

टेस्ट में द.अफ्रीका के दूसरे सबसे सफल फिल्डर (विकेटकीपर) हैं एबी
एबी डीविलियर्स फिल्डर के तौर पर टेस्ट में बल्लेबाजों का शिकार करने के मामले में एबी दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी हैं। एबी डीविलियर्स ने अपने करियर में 104 टेस्ट मैचों की 196 पारियों में एक फिल्डर (विकेटकीपर) के तौर पर अब तक 200 शिकार किए हैं। इसमें उन्होंने 195 खिलाड़ियों को कैच आउट और 5 को स्टंप आउट किया है। एबी से आगे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मार्क वाउचर हैं जिन्होंने 146 टेस्ट मैचों की 279 पारियों में 553 शिकार किया है। यानी साफ तौर पर वो टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों को आउट करने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के दूसरे क्रिकेटर हैं। तीसरे नंबर पर जैक कैलिस हैं जिन्होंने 165 टेस्ट की 313 पारियों में 196 खिलाड़ियों को आउट किया है।
 
ट्विटर पर की सबसे लोकप्रिय हस्ती
विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर दक्षिण अफ्रीका की सबसे लोकप्रिय हस्ती हैं। ट्विटर पर वनडे कप्तान डिविलियर्स के 26 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। उन्होंने शीर्ष पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के मशहूर कॉमेडियन ट्रेवर नोह को पीछे छोड़ दिया है।

डेविस कप जीतने वाली टीम
डिविलियर्स डेविस कप जीतने वाली टीम के भी सदस्य रह चुके हैं
 
एथलेटिक्स में भी है डिविलियर्स के नाम सबसे तेज रिकॉर्ड 
डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका की जूनियर एथलेटिक्स में 100 मीटर की दौड़ में सबसे तेज धावक रह चुके हैं।

बैडमिंटन में भी चैंपियन 
अंडर 19 में डिविलियर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियन रह चुके हैं।
 
गोल्फ की स्टिक से भी दिखाया जादू 
डिविलियर्स गोल्फ हैंडीकैप में स्क्रैच प्लेयर भी रह चुक हैं।

रॉकस्टार भी हैं डिविलियर्स
डिविलियर्स संगीत का भी शौक रखते हैं, 2010 में उनका एक एल्बम भी रीलीज हो चुका है। वह गिटार बजाने, गाने लिखने का भी शौक रखते हैं।

एबी डी'विलियर्स ने बनाया था सबसे तेजी से 7000 वनडे रन
एबी डी'विलियर्स का रिकॉर्ड के नाम दुनिया में सबसे तेजी से 7000 वनडे रन पूरे का भी रिकार्ड दर्ज है लेकिन अब ये रिकार्ड भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में तीसरे वनडे में तोड़ दिया है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!