Edited By PTI News Agency,Updated: 22 Jul, 2021 06:27 PM

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभी देश में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके तहत वर्ष 2024-25 तक देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने (ओडीएफ) और सभी गांवों में ठोस एवं तरल कचरा...
नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभी देश में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके तहत वर्ष 2024-25 तक देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने (ओडीएफ) और सभी गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
लोकसभा में एम श्रीनिवासुलू रेड्डी और संजय काका पाटिल के प्रश्न के लिखित उत्तर में जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यह बात कही।
शेखावत ने कहा कि इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकारें प्रत्येक वर्ष अपनी वार्षिक क्रियान्वयन योजनाएं भारत सरकार को प्रस्तुत करती हैं। सभी जिला/ग्राम पंचायतों की वार्षिक योजनाओं के समेकन से वार्षिक योजनाएं तैयार की जाती हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।