Edited By PTI News Agency,Updated: 26 Jul, 2021 05:52 PM

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास का नाम आईआईटी-चेन्नई करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास का नाम आईआईटी-चेन्नई करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
प्रधान ने कहा, ‘‘आईआईटी-मद्रास का नाम बदलने का कोई भी प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है।’’
उल्लेखनीय है कि मद्रास शहर का नाम 1996 में चेन्नई कर दिया गया था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।