Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Dec, 2021 05:33 PM

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप का आर्थिक प्रभाव सरकारी प्रतिबंधों, सामाजिक मेलजोल के साथ सरकारों और केंद्रीय बैंकों द्वारा निजी क्षेत्र को अतिरिक्त नीतिगत समर्थन प्रदान करने की क्षमता पर...
नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप का आर्थिक प्रभाव सरकारी प्रतिबंधों, सामाजिक मेलजोल के साथ सरकारों और केंद्रीय बैंकों द्वारा निजी क्षेत्र को अतिरिक्त नीतिगत समर्थन प्रदान करने की क्षमता पर निर्भर करेगा। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बुधवार को यह राय जताई।
कोरोना वायरस के नए स्वरूप का उभार वैश्विक आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति के लिए नए जोखिम पैदा करता है। स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं और कई देशों ने हाल के दिनों में नए यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं।
जब तक कि वैज्ञानिक कोरोना वायरस के इस स्वरूप के बारे में अधिक चीजों पता नहीं लगा लेते, ये अंकुश आने वाले सप्ताहों में और सख्त होंगे।
वैश्विक टीकाकरण प्रयासों में निरंतर प्रगति और मास्क तथा सामाजिक दूरी जैसे उपायों के साथ सार्वजनिक अनुपालन से नए स्वरूप के प्रतिकूल आर्थिक प्रभाव को कम किया जा सकता है।
मूडीज ने कहा, ‘‘प्रभावी टीकों और बेहतर वितरण प्रणाली वाले ऐसे देश अधिक बेहतर स्थिति में रहेंगे जहां लोगों के बीच टीके की स्वीकार्यता का स्तर ऊंचा है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।