Edited By PTI News Agency,Updated: 24 Jan, 2022 12:35 AM

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) दिल्ली में कोविड-19 से अपनों को खोने वाले 21,914 परिवारों को दिल्ली आपदा मोचन कोष (डीडीआरएफ) से पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी गयी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) दिल्ली में कोविड-19 से अपनों को खोने वाले 21,914 परिवारों को दिल्ली आपदा मोचन कोष (डीडीआरएफ) से पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी गयी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना’ के तहत भी 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी गई।
सरकार के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली में कोविड से अब तक 25,586 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 21,914 के परिवारों को 50-50 हजार रुपये का एकबारगी मुआवजा दिया गया है। शेष आवेदनों पर काम जारी है।”
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।