Edited By PTI News Agency,Updated: 30 Jun, 2022 02:06 PM

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चार लोगों को पकड़ा और उनके पास से 59 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की।
नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चार लोगों को पकड़ा और उनके पास से 59 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को बल ने तीन यात्री और उनके साथ आए एक व्यक्ति को रोका। उन्होंने बताया कि मुसाफिरों के सामान में रखे एक टिफिन बॉक्स से 2,19,470 सऊदी रियाल और 15,200 अमेरिकी डॉलर बरामद हुए जिनका भारतीय मुद्रा में मूल्य करीब 59 लाख रुपये है। ये यात्री दुबई जा रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि चारों को बाद में आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।